जिंदगी हर एक के लिए एक अलग पेपर है जो उसे ही हल करना है इसमें ना वंश ना देश ना काल का कोई बस चलता है जो मिलता है वही पढ़ना होता है रंगभूमि भी अपने आप तय है रोल निभाना हाथ में है हम सिगरेट का पात्र निभाते हैं जलना जिसकी तकदीर है सफलता पर धुआं उड़ता है वरना एक चैन स्मोकर बंद कमरे में ही खत्म कर देता है।