नजाकत का खेल निराला है यह अंधेरे में भी उजाला है इससे कोई बच ना पाए इसका पूरा प्रबंध तेरे पास है कुछ नजाकत हमें तेरी याद हैं जो हमारी अद्भुत पूंजी हैं जिसका हम कर रहे निवेश आज हैं रेस्टोरेंट में मेनू पर धीरे धीरे फिसलती उंगलियां एक नजाकत है साथ बैठकर लंच करना तेरा मुंह ही मुंह में कोर चबाना एक नजाकत है भीड़ में शांत रहकर गाने सुनते -सुनते फंसी हुई गाड़ी निकालना एक नजाकत है कीमती स्टोन की माला में पेंडल जैसे गोगल लगाना एक नजाकत है जादुई खुशबू लिए पास से गुजरना जो सबको प्यारा लगता है ऊपर से तेरा "एक्सक्यूज मी" बोलना एक नजाकत है आंखों को खास काजल लगाना और उनको सजल बनाना ऊपर से तेरा कनखियों से देखना एक नजाकत है तारीफ सुनकर भी अनसुना करना फिर दोहराने पर धीरे से तेरा वह मुस्कुराना एक नजाकत है।