Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Apr 2018
आँखों मे आ गया पर छलका नहीं ।
ठहर गया दो पल पलकों पर ,
हूँ बस पानी पर हल्का नहीं ।

रुका में की नजर ना आये दर्द उसका भीड़ को ।
पर भीतर आये सेलाब ने सब्र को झंजोड दिया ।
कई मर्तबा जुंझा में उसकी इस कशमकश में...
कई दफा उसने मुझे मुस्कुरा कर पी लिया ।

अबके जो पलकों पे आया तो रुका भी ,
सोच कर दुनिया का ये अश्क थोड़ा सूखा भी ।
ना कुसूर ना आदत उसकी तकदीर में था सहना ।
करता भी क्या मामूली अश्क हूँ ,
मेरी नियति है फकत बहना ......
Bhakti
Written by
Bhakti  26/F/India,Indore
(26/F/India,Indore)   
218
     Jayantee Khare and hamid khan
Please log in to view and add comments on poems