Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Sep 2017
एक ऐसा रिस्ता जो सच्चे प्यार की तरह अटूट होता है,
इन नज़रों से दूर रहते हुए भी इस दिल के करीब होता है,
जिसे उस खुदा ने दोस्ती नाम दिया,
वो दोस्ती ही कितने लोगों की जीने की वजह होता है,

खुश होता है ये दिल जब वो खुश होते है,
छलकते है आंसू इन आँखों से जब वो रोते है,
बड़ा ही दर्द होता इस दिल को ,
जब कोई अपने इस दिल से दूर होते है,

दोस्ती जो एक खुशनुमा एहसास होता है,
दोस्त से होठों से नही दिलो से बात होता है,
ये आंखे उस वक़्त भी रोती है,
जब नींद में भी दोस्त हमे छोड़ जाता है,
हमे छोड़ जाता है।
Shrivastva MK
Written by
Shrivastva MK  23/M/INDIA
(23/M/INDIA)   
587
     --- and Shrivastva MK
Please log in to view and add comments on poems