आँखें खोलूं तो जो रोशनी देखूं वो है तू,
आँखें बंद करूं तो जो ख़्वाब देखूं वो है तू।
खामोशी में जो आवाज़ सुनूं वो है तू,
जब क़लम उठाता हूं तब लिखने का ख़याल है तू।
जिनके लिए जान दे सकूं वो है तू,
जिनके लिए जान ले सकूं वो है तू।
ज़िंदगी भर का मोहब्बत है तू,
मौत तक मेरा ईमान है तू।
When I open my eyes, the light I see is you,
When I close my eyes, the dream I see is you.
In silence, the voice I hear is you,
When I lift the pen, the thought I write is you.
The one for whom I could give my life is you,
The one for whom I could take a life is you.
The love of my life, that is you,
Until death, my faith is you.