Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Apr 2018
एक लड़की है जो दिखती है हक़ीक़त में,
पर मेरे खवाबों में वो रहती है।

मेरा दिन उसी से जगता है, मेरी रातें उसी में सोतीं है,
पास नही है वो मगर,साथ मेरे वो रहती है।

एक लड़की है जो दिखती है हक़ीक़त में,
पर मेरे खवाबों में वो रहती है।

कभी जब नजरें मिल जाती है हमारी, दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
चंचल नही है, वो शांत है मगर, उसकी अदाएं मुझे बड़ा सताती है।

एक लड़की है जो दिखती है हक़ीक़त में,
पर मेरे खवाबों में वो रहती है।

कभी खामोश रहती है  तो कभी यूँही मुस्कुराती है,
कभी छू जाती है मुस्कान उसकी, कभी आंखों से कुछ कह जाती है।

एक लड़की है जो दिखती है हक़ीक़त में,
पर मेरे खवाबों में वो रहती है।

वो पास रहे या दूर रहे, एक बेचैनी से रहती है,
चुम लूं उसे अपने आखों से, बस यही तमन्ना हर पल रहती है।

एक लड़की है जो दिखती है हक़ीक़त में,
पर मेरे खवाबों में वो रहती है।

एक लड़की है जो दिखती है हक़ीक़त में,
पर मेरे खवाबों में वो रहती है।
When she is all over your mind.
Satrughan singh choudhary
Written by
Satrughan singh choudhary  23/M/Varanasi India
(23/M/Varanasi India)   
287
   Jayantee Khare
Please log in to view and add comments on poems