Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
How o how, my love, do I reach.
Please contact me somehow, I beseech.
Because as much as I wish, you I can't reach.
If I get you, cling to you I will, like a leech.
Dream I, of walking hand in hand, at a beautiful beach.
How o how, my love, do I reach ?

Armin Dutia Motashaw
What is it that is so magnetic; pulled I am towards you.
Reason try I to figure out, but can't find a clue.
I just wish to stick to you like an inseparable glue.

The force of attraction , so strong is, I just wish to merge within.
Feel I, like a fish out of water without you; cut off are my tail n fin.
Though very wide is the physical separation, emotionally it's thin.

May I someday soon, be able to you, in my arms cuddle ;
Upto then, may I my wish es be able to control n  saddle.
May we soon, of joy unlimited, become a bundle.

Love you loads, I do.
Armin Dutia Motashaw
YOUR PRESENCE PROVE.

For us, You are indeed too complex, wise n clever.

In the true sense, understand You; how can we ever ?

Your ways weird are, comprehend You, we can never.

A misleading mind we have; that makes us believe we are clever.

Why granted us have You, this  reasoning; logic n ego-fever ?

With this so called intelligence, often relationships with You we sever.

Our patience n faith exhaust; then, You we don't rever.

Can we get angry with You? Do we have that right ?

Will You pamper us like a parent does; after a fight ?

Pardon me, but with You, I sometimes wish to fight.

Then on our impatience n shaky faith will You throw light ?

Frustrated I feel when evil wins; might overpowers right.

Wonder I, why do You quiet keep n remain out of sight !

Please O kind Ahura, let darkness lose n vanish before light.

Armin Dutia Motashaw
YOUR PRESENCE PROVE.

For us, You are indeed too complex, wise n clever.

In the true sense, understand You; how can we ever ?

Your ways weird are, comprehend You, we can never.

A misleading mind we have; that makes us believe we are clever.

Why granted us have You, this  reasoning; logic n ego-fever ?

With this so called intelligence, often relationships with You we sever.

Our patience n faith exhaust; then, You we don't rever.

Can we get angry with You? Do we have that right ?

Will You pamper us like a parent does; after a fight ?

Pardon me, but with You, I sometimes wish to fight.

Then on our impatience n shaky faith will You throw light ?

Frustrated I feel when evil wins; might overpowers right.

Wonder I, why do You quiet keep n remain out of sight !

Please O kind Ahura, let darkness lose n vanish before light.

Armin Dutia Motashaw
ARE YOU ENJOYING YOUR RIDE???

On a train journey you are,  passing through different terrains

Through  Sunshine and shadows, through fog, mist or rains

Fields, jungles, bridges over rivers, n caves n tunnels in the mountains

Through jungles deep n dense, or through orchards or gardens with fountains

The train sometimes has to pass through  deserts dry n burning hot

In our lives too, face we circumstances varied n in difficulties get caught

Scared do not get, my little heart; with anxiety do not like a butterfly flutter

Or whilst challenges facing, with nervousness do not stutter;

Ruthless, selfish and indifferent this world is, n always shall be so

But till your journey lasts n that destination final comes, please don't feel low

Remember Anar, once you are on board the train, once begins your journey of life;

Constant stress and strain face you
will have to; learn Anar, to deal with strife.

Armin Dutia Motashaw
YOUR WORLD

Brilliant white woolly clouds, shimmering in the Sun

Layers of them, stretching miles long, plying in Heaven.

Pearly white, some silver, and many shades of greys

From azure blue to shimmering gold with the Sun's rays

Fairies, as if in Heaven, are gracefully  afloat.

That's why, from the aircraft, a letter to You, I wrote;

To tell, the horizon, a full semicircle, see I, so clear.

Your world truly beautiful is, O Ahura, our Father dear !!!

Armin Dutia Motashaw
Here are my Lil ones Zoi sh n Freyanush

With them I always feel maha "khush".

Twins they are not like Luv n Kush

Freyu loves channa n Zoi "oosh".

Love they to play in Aarta's garden, around a bush.

Little soldiers with water guns in ambush.

Fighting each other; giving the other a push.

Love to watch them play I, my darling Zoish n Freyanush

Armin Dutia Motashaw
FOUND THIS WRITTEN 9 YEARS BACK... ON 01ST MAR2011, on the eve of Zoish's birth

Welcome my darling,  welcome into our arms ;

Eagerly awaiting we are, your many charms !

Sweetheart hope you are as pretty as Jer  Bapayji;

Or like your beautiful great grandma, Tehmi  Mamayji !

May you be blessed with all that is best in life.

Good health, a long happy life sans strife

Waiting to adorn you we are,  like a doll or a fairy;

Fair, glowing, dimpled rosy cheeks, n lips red like cherries.

May Ahura bless you angel, my fairy, my  princess sweet;

Celebrate tomorrow we will,  your arrival,  with a treat!

Welcome lil sweetheart,  our bundle of joy  n happiness.

A loving caring cute baby Zoish, with picture perfectness.

waiting eagerly is Ma .

Armin Dutia Motashaw
WISHING YOU HAPPPPPPINESSS ALWAYSSS

On MEHRANGAN,  received we a very special gift from  Ahura

It was a blessing wonderful from  Zarthushtra.

Born was our cute  little Zoish, who is nine today

Brought joy she has into our lives;  our cute doll to play

Gives us she joy immense, that's why Joissh, call her we.

Bubbly, vivacious she is and also naughty, a bit wee.

Ahura bless this angel of ours, with Your blessings best.

Zoi, may you bloom to become a good n great human,

Practising Parsipanu, n all our tenets; shining like the Sun.

We love you, our darling, with all our heart;

Of our life, Freyanush n you are the most important part

Your Ever loving
Dae n Ma
Zoish નો ગોલાવાલો

તારો ગોલવાલો, રાહ નિહાળે છે તારી

પૂછે છે, " આવશે ક્યારે Zoish મારી ?

સાવ સુની પડી ગઈ છે, દુકાન અમારી".

"ગોલા અમારા ચાટી ચાટી Zoish ખાય

ચૂસી ચૂસી ગોલાને, મોઢું એનું લાલ લાલ થાય;"

કહે Zoish બધાંને, "ગોલો તો આમજ ખવાય".

લીલો, પીળો, કાળો, ઓરેન્જ, બ્લુ એને નહિ ફાવે.

બસ ગુલાબ ઍસેન્સ વાળો લાલ, એ લઈ આવે

એને આં એકજ લાલ રંગ નો ગોળો ભાવે.

Zoish કહે, "ગોલા સામે આઈસ્ ક્રીમ નો કોઈ ક્લાસ નહીં;"

કેહતી જાય અને ખાતી જાય; દૂધ અણે દહી.

બહુ ભાવે એને પીવા કોલ્ડ કોકો ને લસી અહીં.

Armin Dutia Motashaw
अगन- यह आग

ठंडी बारिश की बूंदे; ठंडक न पहुंचाए; जगाए तन में आग

और शीतल चांदनी लगाए तन पे, चन्द्रमा वाला दाग ।

राह देखते देखते कली मुरझा रही है, उदास है सारा बाग

वो ऐसे ही मुरझाई थी, जब होली में आए न थे पिया, बीत गया था फाग

पिया का न कोई संदेश, न ठिकाना; भले का- का करता रहे काग

उसकी खुशियों का गला घोट रहा है नसीब; बन के एक जहरीला नाग ।

थक गए है नैना, राह निहारते, बढ़ती जा रही है अगन, कैसे बुझेगी यह आग ?

Armin Dutia Motashaw
अगर

अगर सारे नेता सच्चे देशभक्त होते तो..... आज भारत स्वर्ग जैसा होता

अगर अभिनेता संस्कार सीखते और दिखाते तो भारत बेमिसाल होता

अगर उद्योगपतियों ईमानदारी दिखाते तो भारत चीन को पीछे छोड़ देता

अगर देश , मज़हब और जाती में नहीं बटा होता तो सबसे शक्तिशाली हम होते ।

अगर उत्तम शिक्षा गुरुकुल जैसी मिलती तो ज्ञान का अभाव यहां न होता ।

अगर ईमानदारी से हम रहते और रहने देते; तो भारत जैसा कोई देश कहां होता !!!

अगर संस्कार, ईमानदारी, देशभक्ति सीखते और उसका प्रयोग होता तो लाजवाब यह देश होता ।

क्यू न हम एकबार फिर यह प्रयोग करें, और अपने आपको शक्तिशाली बनाए ।

Armin Dutia Motashaw
अधुरी बात

आज कल, रात भले हो लम्बी और गमगीन; अमावस्य की;

पर तारें अब भी, आज भी,  चमकते है इसी गगन मे ।

गम न कर ए दिल,  कल होगी एकबार फिर से चांद रात

देख  तारें दूर रह कर भी करते है एक दूजेसे प्यारी प्यारी बात  

तू भी फोन उठा कर, कर ले, अपनो से थोड़ी सी बात

अब तो  वक्त है तेरे पास, कर ले बिछ्डों से अपने मन की बात

कोई तो अधुरी रह गई होगी तेरी, तेरे अपनो से बात;

कर ले वह आज पूरी, न जाने फीर वक्त मिले न मिले,

खत्म कर दे  दिल की दूरी, तु भी जरा चैन से जी ले ।

जल्द बीत जाए यह लम्बी अमावस की काली  रात;

जल्दी से आये हमारे जिवन मे फिर से एक बार   पूर्णिमा की वो सुहानी रात ।

Armin Dutia Motashaw
अपना पराया

इस दिल का क्या करू जो अपना था, अब पराया हो गया है

इस दिल का क्या करू जो मेरा हो कर, मुझसे ही बेवफा हो गया है

जो मेरा हो कर भी, मेरा न हुआ, तु ही बता इस दिल का क्या करू ?

अब, जब इसपे कोई जोर चलता नहीं, तो मै इसका क्या करू ?

न वो तुम्हे भूलना चाहता है; न मुझे भुलाने देता है, तो अब आगे क्या होगा ?

बेखबर होके तुम तो चले गए, और हम बन गए जगके लिए एक तमाशा

ऐ मालिक,  हम बन गए हैं एक अजीब आे गरीब फसाना ।

न दिल रहा अपना, न प्यार है अपना; बस खुली आंखों से देख रहे हैं सपना ।

Armin Dutia Motashaw
अपना बेगाना

है तो  तु आखिर एक बेगाना, जो लगे  अपना

तु है वो सपना  जो  कभी नहीं हो सकता है अपना

कसुर है मेरा, दिल जो दे बैठी तुझे  अपना;

वो अपनाही पगला दिल, जो हो न सका कभी अपना

हो गया है वो पराया, जबसे माना तुझे मैने अपना

अब  यह जिवन सारा, बन गया है एक भयानक सपना

एक बेगाने ने सारे जिवन को बदल डाला; दिल रहा नहीं अपना

पल भर का प्यार, कभी हुआ न इकरार, और दिल रहा न अपना

काश ऐसा होता ! यह ही बेगाना, बन जाता मेरा अपना

Armin Dutia Motashaw
अभिनन्दन

बहुत बहुत अभिनन्दन और बधाई आपको, ओ अभिनन्दन ।

आपको और आपकी वीरता को हमारे कोटी कोटी वंदन ।

भगवान का तहे दिल से धन्यवाद; प्रभु, स्वीकारिए हमारा आभार और वंदन

आपने पूरे भारत को एक डोर में बांध लिया; बड़ा ही अनोखा है यह बंधन ।

और आप ने आशीर्वाद रूप में, निल गगन से बरसाया बूंदों से बरखा-धन ।

भारत माता के वीर सपूत अभिनन्दन को हम देश वासियों का वंदन ।
जय हिन्द
जय हिन्द की सेना ।

Armin Dutia Motashaw
अमर

वक्त गुजरता गया, पर दर्द और बढ़ता गया ;

प्यार का दर्द मिटाने में, समय नाकामयाब रहा

सब कहते है, समय बड़ा बलवान, ताकतवर है ;

समय हर घाव भर देता है, पर प्यार शायद समय के परे है ।

यह एहसास मिटाने से कभी भी नहीं मिटता

शायद इसी लिए कहा गया है, के प्यार अमर है

Armin Dutia Motashaw
अमर शहीद

रोज़ जलाते है शहीद के स्वजन, आंसुओ के दीप

आज हम भी उनकी याद में प्रगताए एक श्रद्धा दीप

अमर है वोह हर जवान; हो जाता है जो, वतन के लिए शहीद

उन वीरों को अर्पण कर रही हूं मैं श्रद्धांजलि आज;

और प्यारे बापू को भी, जिन्होंने दिया हमें स्वराज

इस दीपक के साथ,  चलो आज बोए एक दो पेड़;

और आए आगे हर कोई माई का लाल, करे छोटा सा दान;

तब सीक्षा प्राप्त कर सकेंगे शहीदों के बचचे नादान ।

जय जवान
जय किसान
जय जय भारत महान ।

Armin Dutia Motashaw
अमावस की रात

बड़ी लम्बी और भयानक थी वोह अमावस की रात

दर्दनाक कहानी लिख गई है यह कातिल  काली रात ;

यह रात,  जिसकी है एक दर्दभरी कहानी, एक दुखद बात ।

सुंदर गुड़िया जैसी थी वो, हसीन और चुलबुली; जी आइसकी है यह बात।

बड़े अरमानों से मैया बाबा ने पीले किए थे उसके कोमल हाथ

गई वो ससुराल साथ लेके अपने हसीन सपने और जज़्बात

पर सास ने सताया, ननंद और देवर ने गुजारे अत्याचार, मार के लात

आंखो में थे सपने जिसके, वोह साजन था एक राक्षस; किए अनेक प्रत्याघात ।

यह सब देख कर, दुख झेल कर लगा उसे बड़ा आघात

थी जो एक राजकुंवरी जैसी, बना दिया उसे एक दासी; किस्मत ने दी ऐसी मात

जब झेल न सकी वोह अत्याचार; तब लगी भागने एक रात

पीछे भागते आए ससुरालवाले; सन्नाटा छाया था गंगाजी के घाट

धकेल दिया गंगाजी में, उस बिचारी को; किस्मत ने दी उसे मात ।

आज न थे चांद, न सितारे; भयानक काला था आज गंगा घाट

चीखी, चिल्लाई, पर सुनी नहीं किसी ने आवाज़ उस रात

डूब गई वो, बेह गई वो, तिनका भी न आया उसके हाथ

आज भी सुनाई देती है चिखे उसकी, जब जब होती है अमावस की रात ।

Armin Dutia Motashaw
अंजाम

बिठाया तुझे दिलमे, बना के देवता मेरे मन मंदिर का, है तु यहां सदा बिराजमान।

कण कणमें बसा है तु; तेरी प्रियतमा बनने का, दे दे मुझे वरदान ।

तेरी छवी बसती है मुझमें; इस दिल में, है तु ही बिराजमान;

जलाया है प्रेम दीपक तेरे लिए; गाती हूं तेरे ही गुण गान ।

दिल चाहे, ओढ़लू चुनर तेरे नाम की, पर तु देवता मै इंसान;

लोग पराए क्या जाने; तुझमें ही बसती है मेरी जान ।

सब कहे तु है राधिका का कान्हा; मेरी नहीं कोई भी पहछान;

मै तेरी जोगन, तु मेरा मनमोहन; देना मुझे प्रेमका दान ।

तु ही है मेरे मन मंदिरका देवता; पर राधा के साथ लिया जाता है तेरा नाम;

है कान्हा, देख तो, तेरी प्रीत में दुर दुर तक हो रही हूं बदनाम ।

फिर भी, जलता रहेगा यह प्रेम दीपक, लेती रहूंगी तेरा ही नाम;

गाती रहूंगी तेरे ही भजन और गीत; कुछ भी आए अंजाम ।

Armin Dutia Motashaw
सालों बीते, आइ न मिलन की शाम

बैठे रहे सालों तक, लिए हाथों में जाम

देखते रहेंगे राह यूहीं, पता नहीं क्या होगा अंज़ाम !!!!

Armin Dutia Motashaw
क्यों यह भुल जाते हैं हम;
हर एक में होता है कुछ तो कम ।
खारे समंदर में होते है बेहतरीन मोती
और काले कोयले में छुपे होते है हीरे;
कांटो वाले गुलाब में होती हैं कमाल के खुशबू और रंग ।
ऐ मानव, अपने अंदर तो जरा ज़ांक;
खुदकी ऐब ओ से रहे जाएगा दंग ।

Armin Dutia Motashaw
आग

दिल की आग न पानी बुझा सकी, न आंसू

दोनों बहते गए; इतने बहे के आखिर सुक गए !

न दर्द कम हुआ न अगन, दोनों बढ़ते ही रहे

प्यारमें, जुदाईमें, न जाने हमने कितने दर्द झेले

इंसान प्यार क्यों करता है या उसे प्यार क्यों हो जाता है ???

जवाब नहीं है कोई मेरे पास; कोई तो मुझे बताए !!

जानू मैं, बस रोक सकते नहीं हम यह एहसास ।

तो, रुकेगी फिर कैसे, यह दिल की आग !!!

Armin Dutia Motashaw
आज भले हो अमावसया की घनी काली रात

पर कल तो मिलेगी हमें झलक चांद की, गंगा के घाट

फिर शायद आएगी पूर्णिमा की वो सुहानी रात

लेकर अपने संग, हजारों तारो की बारात

तेरे संग संग डोलू पिया, बस मेरे हाथो में हो तेरा हाथ

तेरी बांसुरी की धुन करे मुझे बेकरार दिन रात

सुन के उसे, जिया मेरा डोले, मांगू हरदम तेरा साथ

बस चाहूं मै, जल्द पूरी हो जाए यह घनी काली अमावस्या की रात ।

Armin Dutia Motashaw
🌈🌈🌈

राधा ने कहा, "श्याम, रंग दो मुझे तुम अपने ही रंग में, आओ, इस होली पर हम दोनों, सदा के लिए एक हो जाए"

नटखट श्याम ने पूछा, "इतने अनगिनत रंग छोड़ कर प्रिये, तुम्हें यह श्याम रंग ही क्यूँ भाये ? "

"कान्हा, है मुझे यह चाह, तेरे रंग में रंग जाऊँ मैं, और
तेरी बंसी बन कर, तेरे होठों से लग कर, हम प्रेम तराने गए "

चलो मेरे मन मोहना,आज रंगों के इस त्योहार के दिन, पूरे तन मन से हम एक हो जाए; ऐसी होली खेलों मोरे कन्हाइ, हम कभी बिछुड़ न जाए

Armin Dutia Motashaw

"भले रास रचनाएं गोपियां रंगबिरंगी चुनार ओढ़े, मोहे तो तोरा श्याम रंग भाये, हाँ मोहन, बस तोरा श्याम रंग ही भाये "
आज फिर दिल है बेचैन, तड़प रहा है दिन रैन
आज फिर तेरी याद आयी, कर गई मुझे बेचैन।

सावन आया , तुम न आए, बस बरसे मेरे नैन;
आज फिर तेरी याद आयी, कर  गई मुझे बेचैन ।

पुकारेगा तु कभी न कभी, दुर से ही सही; तरस गए मेरे कान, सुन ने तेरे बैन;
आज फिर तेरी याद आयी, कर गई मुझे बेचैन ।

आहट तेरी सुनने को तरस रहा है दिल, दिन रैन;
आज फिर तेरी याद आयी, कर गई मुझे बेचैन ।

अब तो उम्मीद छूट चली, तु न आया; यह तन्हाई बन गई है, तेरी दैन ।
आज फिर तेरी याद आयी, कर गई मुझे बेचैन ।

गीत रूठे, संगीत रूठा, तड़पु मै बिरहन, याद में तेरी, दिन रैन;
आज फिर तेरी याद आयी, कर गई मुझे बेचैन ।

जिया मोरा बेचैन,  आश लगाए हैं बैठा; तेरे दर्शन के प्यासे मेरे नैन;
आज फिर तेरी याद आयी, कर गई मुझे बेचैन ।

Armin Dutia Motashaw
🌈🌈🌈 आजा, होली आइ

भाए पिया मोहे बहुत सारे होली के रंग; इंद्रधनुष के, जैसे नीले, पीले, केसरी और लाल

पर भाए अधिक मोहे हरा और लाल, और उससे ज्यादा, सबसे प्यारा लगे मोहे गुलाल

चुनरिया अब मोरी कोरी है, तू रंगबे रंगी रंगो से भर दे उसे; रंग दे उसे लाल

कान्हा होली खेलने आ भी जा, इतना न तरसा मोहे; असवन से भर गए हैं मोरे गोरे गोरे गाल।

मीरा तरसे, राधिका तड़पे, गोपियों की अखियों से जल बरसे; मोहन, बुरा है हमरा हाल ।

तुझ बीन वृंदावन सूना, तेरे चरण  स्पर्श करने के लिए जमुना का नीर अधीर, बुला रही है तुझे अनार, और कदमकी की हर
डाल

जो इस साल भी आ सके न तू, तो किसिके हाथ चुटकी भर रंग भिजवाना, हे घनश्याम, हओ मेरे गोपाल।

Armin Dutia Motashaw
आप का नाम

होठो पे मेरे, कभी ला सका न, आपका नाम

वरना मेरे लिए, हो जाते आप बदनाम

मन ही मन में लिया आपका प्यारा नाम

आपको भी पता न चला, लेता हूं मै आपका ही नाम ।

लिख लेता हूं कभी, समुंदर की रेत पर यह नाम

पर समुंदर का पानी, उसे मिटाने का करता है काम

फिर भी, बुझा लेता हूं इस तरह, मैं अपने अंदर की आग

और रखता हूं ध्यान, आप के पाक दामन पे लग न जाए कोई दाग

बस, खिला लेता हूं खुशी की कलिया और फूल, बैगर कोई बाग ।

तस्वीर पे आप की, लगा देता हूं रंग, आता है जब फाग

मस्तिष्क केहता है दिल को, यह सपना है, इससे तु जाग

कहता है, समझ सच्चाई को; बस यही है तेरा भाग

नहीं तो तू, इस इश्क़ में हो जाएगा बदनाम और बरबाद ।

पर दिल चाहता है, मै संजो के रखु तेरा नाम, तेरी याद;

होथो पे सदा रहे तेरा ही नाम; और हो न कोई विवाद

मौत आते ही, हो जाएगी तु, इस पागल प्रेमी से आज़ाद ।

जब प्यार का हो चर्चा, सब नाम लेंगे मेरा, मेरे मरने के बाद ।

मरते मरते भी करूंगा दुआ, रहे तु सदा शाद- आबाद ।

Armin Dutia Motashaw
आप के हवाले

अब के बरस बहार यहां न आएगी, न फूल खिलेंगे, न कली खिलेंगी

कोयल भी, नहीं कुहू कुहू करके कुकेगी ; अब यहां चिड़िया कभी न चेहकेगी

छोटी छोटी गिलहरियां अब कहां खेलेंगी ?
पूरी वानार सेना यहां आ कर कोहराम कभी न मचाएंगी ।

अब जब पेड़ ही काटे गए तो बहार कहां से आयेगी ?

जो नीव थे घरकी, चिराग थे मात पिता के, वोही चले गए गगन के उस पार ।

बूढ़े मां बाप को मिलेगा न कंधा अब बेटेका, कौन बनेगा इनका सहारा ?

कल ही दुल्हन बनके जो अाई थी, रुमझुम करते, आज हो गई बिचारी बेवा !

कैसे कटेगी पहाड़ जैसी जिंदगानी उसकी, घूमेंगी अब बिना मांग में भरे सिंदूर ?

एक तो बस बनने वाली थी मां; उस नादान को तो अब, कभी मिलेंगी न बाहें पिता की

छोटी सी गुड़िया को किया था वादा, गुड़िया का, जो अब कभी न आएगी

बच्चे कैसे पढ़ लिख कर होंगे बड़े, यह किसकी है जिम्मेदारी ?

बहन अब राखी न बांध पायेगी, कौन करेगा उसकी रक्षा; डोली कौन उठाएगा उसकी ?

मै तो सो गया, दे कर अमर बलिदानी,  भारत माता और मेरा परिवार आपके है हवाले ।

Armin Dutia Motashaw
आपको

ओ चंदा, जा के उन्हें सुना दे, कहना, " मै रूठ गई हूं आपसे"

हवा के संग, गर मै उड़ सकती तो करती फरियाद आपसे;

बादलों का बिछोना बनाके, भीगी फिज़ाओं में मिलती आपसे ।

चंदा को देखूं नील गगन में मुस्कुराते और मन ही मन बातें करु आपसे

झिलमे भी चंदा मुस्कुराता है, चाहत उमड़ रही है, जरा छु लुं मैं आपको

पर कोई कहा चांद को छू सकता है; तो फिर मैं कैसे छु सकूं आपको

देवता तो रहते हैं मंदिरमें, मीरा बिचारी, छु न सकी आपको

नाची, भजन रचे और गाए आपके लिए; फिर भी कहां पा सकी आपको ?

Armin Dutia Motashaw
आ भी जा

एक बार, बस एक बार, तुझे देख लूं;

मरने से पहले, जरा मै भी तो, थोड़ा जी लू।

दिल तो तुने ले ही लिया, मेरा कोई बस न चला;

पर उसको खो कर, मै जीवन भर बिरहमें जला

पूछा हर किसीसे पता मैंने, तेरे घरका,

चांद को भी पूछना चाहा, पता तेरे घारका;

तेरा घर देखते ही, धड़क ने लगता है दिल मेरा

क्युकी मंदिर वो है मेरा, घर जो है तेरा;

पर सुना है मंदिर मेरा, बिन तेरे, अब आ भी जा

दर्शन दे दे, तरसा ना इतना, अब आ भी जा ।

Armin Dutia Motashaw
आया सावन

आया तो है सावन, पर मेरे लिए पतझड़ लेके आया

पिया मिलन के गीतों छोड़ के मैंने एक बिरह गीत गाया

यह कैसी प्रीत, यह कैसा प्यार, यह कैसा संसार मैंने पाया !

विरह में वृद्ध हो गई अरमानों से भरी गोरी गोरी काया

क्या कहूं किसे मेरे प्रीत की करुण कहानी, यह तेरी कैसी माया !!!

सावन फिर से आया, पर मेरे लिए फिर से पतझड़ ही लाया ।

बैठी हूं उदसियो के साए में, तु न आया, रह गया मेरे साथ बस मेरा साया ।

Armin Dutia Motashaw
👏👏👏
इंसानियत जगा

ऐ मालिक मेरे, हम  इंसानों में, थोड़ी सी इंसानियत तो जगा

तेरा ही जहां दाव पर लगा है
इशारे

हवाए रुख बदल रही है, अब घुटन सी होने लगी है;

प्राणवायु कम हो जाने से, हवा कुछ जहरीली हो रही है ।

स्वच्छ आकाशमें, न जाने अचानक बादल कहां से आ गए हैं

मेरा चांद छुप गया है, सितारे भी मुंह फेर रहे हैं

बदलाव के समय का, शायद, यह कोई इशारा है

अब वक्त क्या बतलाएगा; यह सोच के उलझन सी होती है !

दिये की अचानक लौ थरथरा रही है; कंपकपा रही है ज्योति ;

क्या यह लौ, तूफ़ान आने का कोई संकेत दे रही है हमें ?

मालिक मेरे, हमेशा महफूज़ रहे आशियाना मेरा

इस भूमि पर, इस घर पर, सदैव आशीर्वाद रहे तेरा

पावन यह भूमि है, मेरी मां के असितत्त्व का यहां है एहसास

इसे संभालेगा तु; रखेगा सुरक्षित, मुझे है पूरा विश्वास ।

Armin Dutia Motashaw
इस दिल में

सजा के रखी थी, बहुत सारी तम्मनाए इस दिल में ।
सालों से संजो के रखी थी इन्हें, संभाल के, इस दिल में।

यकीं भी बहुत था, फुलेंगी, फलेंगी, लहराएंगी यह, इस दिल में;
पर सच्चाई तो यह है, न वह फली फुली; अब मुर्झा रही है यह, इस दिल में।

मंज़िल मिली न मेरी तम्मनाओं को; बस बलखाके रह गई है यह, इस दिल में ।
क्या करू मैं, समझ न आए; कहां तक रहेगी मचलती यह, टूटे हुए इस  दिल में ???

Armin Dutia Motashaw
इंतज़ार

चांद खिला है आज, पुर बहार,

देख उसे दिल हो रहा है बेकरार

याद आया है मुझे, मेरा
प्यार ।

सितारों की मानो निकली है बारात,

बड़ी दिलकश है यह रातों की रात,

पिया, काश मिल जाता मुझे तेरा साथ !!

ठंडी हवा बदन गुदगुदा रही है;

फूलों की सुहास हवाओं में घुल रही है ।

लगता है मुझे, घड़ी मिलनकी, यही सही है ।

आज प्रीतम से होगी मुलाकात,

होगी प्रेम भरी मीठी मीठी बात;

यूहीं इन बातों में, निकल जाएगी सारी रात ।

पतझड़ भी हो जाए बहार,

जब हो तेरी बाहों का हार।

यही तो है प्यार, जिसका है मुझे इंतज़ार ।

Armin Dutia Motashaw
इंतज़ार

यह कहानी है एक प्यारी सी राजकुमारी की, जरा नजर तु डार;

व्यथा भरी, दुखदायक, मिला न उसे वोह राजकुमार ।

" जब से देखा आपको, छीन गया दिलका करार ;

एक ही झलक में, किया आपने इस दिल को बेकरार;

चाहता है दिल, देखूं आपको ही बार बार ;

पर शायद नसीब में मेरे, है नहीं, आपके दीदार ।

किस्मत में जब लिखा होता है एक तरफा प्यार;

तब साथ में लिखा होता है जीवन भर का इंतजार।

काश वो मिले, बस उनकी एक झलक के लिए रहता है यह दिल बेकरार ।

चाहा मिल जाए आप, भले मिले नहीं सारा संसार ।

पर एक तरफा था यह बिचारा नाकामयाब प्यार;

आपको जीवन भर भुल न पाना! शायद इसी को कहते है प्यार ।

जब तक मौत आए मुझे रहेगा आपका, आपके आखरी दीदारका, इंतज़ार ।"

Armin Dutia Motashaw
पता है तू अब न आएगा कभी, न जाने क्यों, फिर भी रहता है तेरा इंतेज़ार

एक खलिश सी रहती है दिलके एक कोनेमें, दिल बार बार हो जाता है बेकरार

अनार
उड़ान

मन की उड़ान को रोक न पाऊं,

तेरे बिना जाऊ तो कहां जाऊं

मन मंदिर में बसाया तुझे जो एक बार;

वहां से निकाल न पाऊं; कोशिश की बार बार

ह्रदयमें मेरे, जो बसी है मुहरत उसे निकाल न पाऊं

तेरी प्रीत है जीवन मेरा, जाऊ तो कहां जाऊं ।

दिल में बसे हो, मन में बसे हो, आंखो में बसे हो

कभी तो, मेरी रोती हुई आंखो से, मोती बनके हसे हो ।

कण कणमें समाए हो, दूर कैसे रहूं आपसे ;

प्यार कहां किया जाता है तोल के, माप के ;

सपनों के पंख होते हैं, बेहतरीन, बड़े रंगीन ;

पर वास्तविकता होती है कठोर, बड़ी संगीन ।

उड़ान भर ले लम्बी, तु चाहे जितनी ;

वास्तविकता कठिन होती है  उतनी ही ।

मीरा हो या राधा, कृष्ण बसे है उनके तन मन में

दुनिया लूटा दी अपनी उन्होंने; लीन हो गए मनमोहन में ।

Armin Dutia Motashaw
कली कली जल रही है, उजड़ रहा है मेरा बाग
पेड़ की डाल पे न कोयल गाए, न बोले काग
दिल में मेरे जल रही है उदासी की आग।

चुनरिया फीकी, उसपे लगे हैं बिरह के दाग़
तुम न आए, आए गए कितने भी फाग
सुना नहीं तूने, बिरहा भरा, मेरा दर्दभरा राग ।

आजा पिया सुना दे वोह मीठा मीठा राग
जिसे सुन के झूमे जिया; और खिल उठे मनका बाग
अब तो आजा, बुझा दे, यह तन्हाई, यह उदासी की आग ।

Armin Dutia Motashaw
उपवन

ओ ऊपरवाले, संगीत चाहा, तो है यहां कोलाहल;

नदियां, झील चाहे तो गरीबों को नसीब, नहीं है पीने का जल

हरियाली, फूल, फल चाहे तो मिले कंक्रीट के भद्दे से जंगल

तु ही बता, इंसान कैसे मनाए यहां अब इस धारा पे मंगल ???

ऐसे तो कुसूर तेरा नहीं कोई, हम इंसानों ने ही उजाड़ दिया यह स्थल;

और अब मांगते है तुझसे मंगल, छलोछल नदियां, हरियालि से भरे उपवन

Armin Dutia Motashaw
उमंग

जागा है आज दिल में यह कैसा उमंग ;
लगता है, आज मैने जीत ली कोई जंग ।
आज खुशी से पागल है, मेरा अंग अंग ।

नाचु मै बनके पंछी, खुले आसमान में ।
या खो जाऊ कोई मस्तीभरे गीत- गान में ।
मन चाहता है, करू कोई शायरी, तेरे मान में ।

पर करू क्या, आ न सकु तेरे पास ।
बुझा न सकु मै, अपने दिल की प्यास ।
पर जंग जितने का है अब मुझमें विश्वास ।

Armin Dutia Motashaw
एक आश

छुपी हुई है मनमें एक आश; काश हम सब अलग अलग हो कर भी, दिल-ओ-दिमाग से होते एक ;

दिलमें चाहत है एक छुपी हुई; भले अलग अलग व्यंजन खाये, पर मिलझुल कर, थोड़ा सा बाट कर खाये;

पहेरवेष अलग हो, भले कपडोके रंग और डिज़ाइन अनेक हो; पर दिलसे हम सब जरूर एक हो ।

बोली भले  हर १२ गांवके बाद बदलती हो, पर एकता लाये, ऐसी एक भाषा भी तो हमे चाहिए ।

हिंद की अपनी भाषा, हिंदी, अभिसे इसे गर्व से सब बोले, ऐसा करें निश्चय सब मिलकर आज ही से ।

हिंदी में एक मिठास है, एक अपनापन है; चलिए, आइये, मातृभाषा, राष्ट्रभाषा का गर्वसे करे प्रयोग;

जहाभी हो सके, जितना भी हो सके आज से चलो राष्ट्रभाषा और मातृभाषा का करें उपयोग ।

सरकारसे एक नम्र निवेदन है, भाषा अगर सरल हो तो आएगी आसानीसे हरएक को समझमे;

तो जितना हो सके, पहोचिये लोगों तक, उनके दिलों तक, लिये सरल भाषा ।

बस यह मधुर भाषा का हर कोई करे प्रयोग, इतनी है छोटीसी आशा; क्या कर सकती हूं मैं यह आशा ?

Armin Dutia Motashaw
एक कहानी

सुनी होगी आपने कहानियां तो बहुत सारी, काल्पनिक, दिलचस्प, रसीली अनेक

पर आज की कहानी जुड़ी है हमारे जड़ो के साथ, विशाल घटादार पेड़ था एक;

बच्चे उसकी छांव में खेलते थे, बूढ़े लड़ाते थे गप्पे, कभी न कभी बैठा था, हरेक

जीवनभर, बहुत पत्थर झेले थे उस पेड़ने, स्वादिष्ट आम लगते थे जो उस पर

कच्चे आम, खट्टे और मसाले के साथ, लगते थे चटपटे; मझे लेता था अचार का, हर घर

और जब वो पक जाते तो आमरस खाते थे बच्चे और बूढ़े; जाता था पेट भर

एक दिन अचानक उसको काटने आ गए कुछ लोग; नया रास्ता बनाने वाली थी सरकार

इस मुद्दे पर बहुत सारे लोगोंने इस बात का विरोध किया, बार-बार, लगातार

जब कुछ न हुआ तो तय हुआ हम अपनाएंगे गांधीजी की रीत, अहिंसा और असहकार।

मंत्रणा हुई अनेक, बैठके हुई बहुत सारी; अब मामला हो गया था सचमें संगीन

" हम पेड़को न छोड़ेंगे अकेला"; लोगोंने बनाये चार दल, तय हुआ हर दल पहरा देगा छे घंटे, रातदिन

लोकशक्ति जीती, झुकना पड़ा सरकारको, बच गया पेड़; साबित हुआ, कुछ हांसिल नहीं होता, सहकार बिन ।

तो चलो हम आजसे पेड़ नही काटेंगे, नहीं किसीको काटने देंगे ।

Armin Dutia Motashaw
एक तु , अनेक तेरे नाम

जन्मदिन मुबारक तुझे, हे  घनश्याम

देवकी का दुलारा,
यशोदा का नंदलाला,
राधिका का श्याम
मीरा का मोहन
और भी बहुत है तेरे नाम

वासुदेव ने दिया तुझे, उनका नाम
और नन्द का तु लाल, हे नंदलाल
गोप गोपियों का तु सखा गोपाल,
काला कलूटा, सब का प्यारा घनश्याम;
जाग पुकारे तोहे, कृष्ण तेरा नाम

हे जग्गनाथ तोहे वंदन और प्रणाम;
तु नटखट, तु प्यारा, सब को छेड़ने वाला
सुदामा और अर्जुन का सखा तु
सुभद्रा और द्रौपदी का प्यारा भाई तु;
रंछोड़ तु, गिरिधर तु, कर्मयोगी तु ।

योगेश्वर भी तु, मनमोहन भी तूही;
एक ही है तु, पर अनेक तेरे नाम

हर कोई पुकारे तोहे जब पड़े तेरा काम;
करुणासागर कहे कोई तोहे ;
स्वीकार करो हे गिरिधर अपने हर भक्त का प्रणाम ।

Armin Dutia Motashaw
देखती रहती हूं मैं, दिन में सपने;
पर सपने कहां होते हैं अपने !

एक तु ही है दाता जो भर सकता है झोली हमारी
अगर सपने मेरे सच कर दे, तो बड़ी कृपा होगी तुम्हारी।

Armin Dutia Motashaw
एक पत्ता बेचारा

ऐसी चली ज़ोरोसे हवा, के पत्ता बिचारा, डालीसे गया टूट

उसका प्रेमभरा, घना रिश्ता, उस पेड़ से सदा के लिए गया छूट

पागल पवन ने, बड़ी बेरहमिसे, उसका सब कुछ लिया लूट

तूफान यह कैसा आया जीवनमें; सब कुछ बिखर गया, सब कुछ गया टूट

बिछड़ कर, टूट कर, अकेला हो कर, तेहनीसे अपनी, वो  गया रूठ

लगा उसे यह सारा संसार है एक मायाजाल, यहाँ सब चीज़े है झूठ

अब न जाने उसे, हवा कहाँ कहाँ उड़ाएगी, वो बिचारा रोया फुट फुट

NB:
पत्ते जैसा जीवन बन गया है मेरा, न जाने किस्मत कहाँ कहाँ ले जाएगी, कितना और तड़पायेगी।

Armin Dutia Motashaw
एक बहनका दर्द; उसकी आहें सर्द, उसकी सिसकियां, जरा सुनिए....

काश वो उसके भाइयो को सुनाई देती,  उन्हें महसूस होती

आजके दिन भी, मुझे एकभी भाई याद नहीं कर रहा है; रिश्तों की खो गई है एहमियत

या तो इस बेकदर, व्यापारी दुनियाकी, बदल रही है, नियत

अब यहाँ हर चीज़ है बिकाऊ; वक़्त तो बड़ी तगड़ी किमतमे बिकता है, मानो हो कोई महँगी कैफियत

काश वो थोड़ी फिकर करते मेरी, तो यह असहय दर्द कुछ तो हल्का हो जाता;

एक मिनिट मेरे लिए भी वो लोक निकालते, काश एक फोन मुझे भी आ जाता !

ऐ मालिक, तू तो है दयालु, कृपानिधान;काश तेरा यह गुण, हम इंसानों में आ जाता !

इस कठोर दुनियां में, अचनाकसे थोड़ी कोमलता, कहीं से आ जाती

साथ उसके मेरे लिए, मेरे भाई का, घड़ी भर का वक्त भी ले आती ।

तो एकबार फिर बचपन आ जाता, खिल खिलाकर जल उठते, यह दिया और बाती ;

भाई मेरे, भले मुझे करे न करे याद,
मैं तो, भेज रही हूं उन्हें मेरा प्यार और आशीर्वाद।

Armin Dutia Motashaw
एक बार

आज चंद्रमा बादलों से झांक रहा था खिल के सोलह शृंगार;

देखती रही उसकी खूबसूरती मै, बार बार लगातार ।

देखकर उसे, आपकी याद आ गई मुझे; दिल धड़कने लगा, बजने लगी सितार;

काश आप भी आ जाते; पुकार रहा है आप को मेरा प्यार ।

हर माह जगाता है चंद्रमा एक नई आश, दिल हो जाता है बेकरार;

ऐसी भी क्या उम्मीद, की होंगे जरूर दर्शन आपके मौत से पहले एक बार

आई और गई कितनी पूर्णिमाएं पर अमावस अब तक गई नहीं एक भी बार;

जो भी हो, पर अब तक, मानी नहीं है मैंने भी हार ।

आपको शायद तरस आ जाए हम पर भी, कभी कभार ।

Armin Dutia Motashaw
एक मासूम सी कली

मुर्झा रही है एक नन्हीं सी नाजुक सी, खुशबुदार कली;
खिझा के रूखेपन से, बागबान  की बेरुखी से, वोह जली ।

निष्ठुर तूफ़ान आंधि ने झुकाया उसे बेरहमी से;
कुचला उसे, उसके अपनो ने, बड़ी बेशर्मी से

खिल न सकी वोह, खिलखिलाती थी जो, हर घड़ी ।
समय से पहले मुरझाई,  फूल न बन पाई वोह, हो के बड़ी ।


मुर्झा गई एक मासूम सी, नन्ही सी प्यारी कली बिचारी ।
वक़्त के हाथो, ठोकर खाकर, बेमौत, जिंदा जली ।

Armin Dutia Motashaw
Next page