शुभ दीपावली
तन की तंदुरस्ती,
मन की शांति,
ह्रदय में प्रेम का स्रोत बसे,
देश में धन, धान्य समृद्धि रहे, हमारे फौजी वीर सलामत रहे।
दुनियां में कोई नंगा,भूखा न हो, प्यासा न हो; सब को एक घर का आश्रय देना प्रभु।
बच्चे बेसहारा और अनाथ न हो, बूढ़े मात पिता को, बच्चों का साथ हो।
सारी दुनियां में हो अमन, प्रेम और शांति हो; सब को सनमति, सद्बुद्धि देना दाता।
हे ईश्वर, यही है आपसे मेरी याचना, मेरी बिनती , मेरी प्रार्थना।
शुभ हो दीपावली, और सुखमय हो पूरा साल।
Armin Dutia Motashaw
And Family