Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Bhakti Mar 2018
उलझन है कि शिकायत करु भी तो किससे
ना दोष जख्म का है , ना दवा का है

बाग सजा मूढ़े ही थे , मंजिल को
तबाह हो गए हवा के रुख से
बेबस हु , गुजारिश करु भी तो किससे
ना दोष पतझड़ का है , ना हवा का है

काँटो के रास्ते तो फिजूल बदनाम थे
वो किनारे देख मांझी से बेर कर बैठे
इंसान हु , शराफत करु भी तो किससे
ना दोष किस्मत का है , ना कर्ता का है

मोहोब्बत भी की रब के सबब से
बदगुमानी सही बेहद अदब से
खामोश हु , इबादत करु भी तो किससे
ना दोष बंदे का है , ना खुदा का है

उलझन है कि शिकायत करु भी तो किससे
ना दोष जख्म का है , ना दवा का है ।
Bhakti Feb 2018
हम लहरों के साथ खेलने में मशगूल थे
पलट कर देखा तो पाया कितनी बेवफा थी वो
मेरे ही पैरो के निशान शौक से मिटाये जा रही थी
Bhakti Feb 2018
ये इसलिये नही की आज दिन है मोहोब्बत बया करने का
फकत उम्मीद हुई कि आज के दिन , इश्क की इश्क फरियाद करता होगा

सच है कि अब गैर दामन है , तेरी मोहोब्बत समेटने को
पर लगा कि मेरा साया तुझे छू के गुजरता होगा

वो जो मासूमियत ओढ़े हुए , ख्वाबो के साथ जब गहरी नींद में सोते थे
वो खूबसूरत नजारा अब किसी ओर की आँखों में संवरता होगा

सच है कि आजतक रूबरू नही मैं उस वजह से की तू चला गया अचानक
पर एक अजीब सा बेखोफ याकिन है कि तेरे दिल के एक कतरे में अब भी मेरा अश्क सजता होगा

थक कर जिस रात , एक बेमतलब , बेवजह वो पहली मोहोब्बत याद आती होगी
नर्म बिस्तर पर मेरी ही तरह तू भी सारी रात करवटें बदलता होगा
Bhakti Feb 2018
मेने सुना था कि कलम की ताकत जमीर हिला देती है
जो बहे विपरीत हवा , रास्ते से हटा देती है|

तो आज लिखती हूँ ,इसी विश्वास से हर शब्द
आत्मा चीख रही , इस माटी को दे कुछ वक्त |

कैसे उठ रही, परदेश के जिंदाबाद की आवाजें
गद्दारो को कैसे देश की संतान से नवाज़े |

क्यों सो रहा है, देश का हर खोलता रक्त यहाँ
रक्त रंजीत अक्षरों से इतिहास लिखा गया जहाँ ।

इस सोच से बढ़ चली की कोई साथ दे सकता है
बड़ी शान से जवाब मिले , हम कर भी क्या सकते हैं ।
हम तो आम जनता हैं,

ये आम जनता पूरा शहर जला सकती है
ये आम जनता लाशें बिछा सकती है ।
पर जो बात आये देश की
तो ये जनता कर ही क्या सकती है।

जिस देश का हर पन्ना , वीरों के गीत गाता है,
उस धरती पर कैसे कोई परदेश की जय कर जाता है।
Tv अखबारों में जो पढ़ते हैं,                            
चंन्द लम्हो में भूल जाते हैं।
ना खून खोलता है , ना दिल दहलता है,
ना जाने कैसे चैन की नींद सो पाते है

की पलटो पन्ने ,देखों  इतिहास मत दोहराओ
यू ही मरने के लिए मत जियों ।।                    
कोई एक काम तो मातृभूमि के लिए कर जाओ
एक हो देश की सोचकर देशभक्त बन जाओ।
It is shameful for us that in India how easily a person living in India is able to say a word against India and even in front of an Indian public, easily and proudly Sloganeering "another country Zindabad" And still stands with life.
Bhakti Feb 2018
जाम में खो जाने का एक ही सुकून है
ना मुझे तू याद रहता है
ना तेरी बदगुमानी
Bhakti Feb 2018
उसकी मोहोब्बत लिख कर शायर बने थे
ओर बेवफाई लिख मशहूर हो गए
Bhakti Feb 2018
इन काच की बोतलों में दम घुटता है
घूरती हुई आखो से तीर सा चुभता है

रस्मो रिवाजो में कैद से है
पल पल गिरती रेत से है
हर औरत की यही कहानी
लफ्ज जुदा , जस्बात एक से है

हर दिन सारे आम एक दामन लुटता है
इन काच की बोतलों में दम घुटता है
Next page