Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
श्याम को राधा चाहे, राधा को चाहे श्याम
राधाकृष्ण राधाकृष्ण बोलो सुबह-शाम

कान्हा बजाए बांसुरी और राधा गाए गीत
देव और दैत्य बैठें देखे उनकी प्रीत
दूर रखकर बंधन और दूर रखकर रीत
प्रेम यह पाप नहीं, करो सरेआम
राधाकृष्ण राधाकृष्ण बोलो सुबह-शाम

दिन को चले लीला और रात को चले रास
तन से भले दूर रहे, मन से रहे पास
एक ही दिल है उनका, एक ही है सांस
छोड़ दीजिए दुश्मनी की सारी ताम-झाम
राधाकृष्ण राधाकृष्ण बोलो सुबह-शाम
Girlfriend के सामने मेरी बजाए मेरे दोस्त
आंख में आंसू हो तो हंसाए मेरे दोस्त

दुश्मनो के सामने अपने भाई बन जाते हैं
मेरे मां-बाप के सामने वे गाय बन जाते हैं
कुछ अच्छे तो कुछ बुरे गाए मेरे दोस्त
आंख में आंसू हो तो हंसाए मेरे दोस्त

जन्मदिन के अवसर पर तशरीफ सूझा देते हैं
मन की सारी ज्वाला एक आलिंगन से बुझा देते हैं
पीकर टल्ली हुआ तो घर पहुंचाए मेरे दोस्त
आंख में आंसू हो तो हंसाए मेरे दोस्त

— The End —