Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Mar 31
मैं ना रहूं कल तो
मेरे जाने का  कोई  गम ना करना |
मेरे गम  में अपनी आंखें नम ना करना |
हो सके तो दिल से भुला देना मुझे  |
याद जो आऊ कभी तो
मेरा कोई नगमा गुनगुना लेना |
ये सिर्फ़ शब्द नहीं
दिल के जज़्बात है मेरे
हर नगमा में छुपा एक दिल की धड़कन है |
इन्हे  संभाले रखना तुम
इनमें ज़िंदा में रहूंगी सदा  ||
Akriti
Written by
Akriti
60
     Khoisan and Sarita Aditya Verma
Please log in to view and add comments on poems