Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
1d
एक ख्वाब हैं, जो मुझे रोज़ सताता हैं ,
जितना भी याद करूँ , सर से निकल जाता हैं।
दिखता हैं सब धुंदला , उस ख्वाब के साये मैं ,
इससे ख्वाब कहूं , या कहूँ मेख़ाब मैं।
अब मेख़ाब से मेरा वो याराना नहीं ,
छोड़ी है वो गालिया , अब वहां जाना नहीं।
वो ख्वाब जो कभी अपना सा लगता था ,
अब पराया सा हैं, पर कभी दिल मैं बसता था।
A dream once close to my heart now feels distant and unclear,
What once felt like home has now become a forgotten path.
Written by
raahii  27/M/Gurgaon
(27/M/Gurgaon)   
36
 
Please log in to view and add comments on poems