दर्द की बात करें तो सुने कौन? दीवारों से कहें तो वो हैं मौन। कोलेज के साथियों को सुनाएं वो एक से एक पहेलियां बुझाएं शायद वो भी डरते हैं कहीं उनके दर्द छलक ना जाएं। दर्द की बात... बच्चों को क्या मालूम दर्द क्या होता है? उनको तो लगता है दर्द गर होता भी हो नींद आते ही मिट जाता है। दर्द की बात... हास्य-व्यंग में लिखकर उड़ाएं तो उपहास बनने का डर सताए ऐसा ना हो कि कोमेडी करते रहें और पूंछ में आग लग जाए। दर्द की बात... शायरी का ठीक है काम दर्द को समेटना इसके नाम कोई पढ़े तो ठीक है वरना आपको तो मिल ही गया आराम। दर्द की बात करें तो सुने कौन? दीवारों से कहें तो वो हैं मौन।।