नारियल प्रिंट पहनूं नारियल पानी लाऊं तेरे हाथों से पीकर किस्सा हसीन बनाऊं।
हाथों में हाथ डालकर 'बीच' किनारे टहलूं पहलू में तेरे बैठकर गोवा की रंगत पाऊं वर्षों की जिंदगी की पलों में थकान मिटाऊं नारियल प्रिंट पहनूं.....।
हवाओं के विपरीत सही तेरे संग नौका एक चलाऊं पहन बरमूडा घूम-घूमकर बचपन को फिर से बुलाऊं चलता रह राही कहलाऊं बैठ किनारे ना लजाऊं नारियल प्रिंट पहनूं ......।।