मरूस्थल के देव सादा प्रसाद लेय गोगाजी को खीर- चूरमा जसवंत ओगरो लेय। सच्ची श्रृद्धा से ग्रहण करो तन कष्ट मिट जाय जमीन पर बैठ कर खाये आधा वहीं पच जाय। जितना सादा भोजन उतने सादे विचार यह बात लिखावट की नहीं यह सदियों का निचोड़। कृष्ण ने माखन चोरा राम भीलन बेर खाय मिट्टी के बर्तन की महिमा पुरानी सभ्यताएं रही बताय ।