आज पंद्रह अक्टूबर राजस्थान के काश्तकारों का दिन है आज के दिन ही काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ था काश्तकारी अधिनियम से ही खातेदारी अधिकार मिले हैं कुंभाराम आर्य जैसे किसान मसीहा इस धरती पर किसान हित में लड़े हैं तब जाकर आज कहीं काश्तकर गर्व से खातेदार कहलाते हैं वरना जमीं जमींदार की इस साल तूने जोती अगले साल किसी और की।।