सतर साल रही महारानी ताज सुशोभित ब्रितानी महारानी की छवि प्रसिद्ध ब्राइट-ब्राइट हैट्स वाली और मनोरम आभा वाली भारत आकर दी श्रद्धांजलि मरे जो जलियांवाला नर संहार हम नत मस्तक हैं आपके भूल जो आपने ली सुधार ब्रिटेन की जब बात आये खटके मन में टीस गुलामी की संस्कार हमारे कहते हैं शायद वो हमारी नियती थी सलामी और सच्ची श्रद्धांजलि एलिजाबेथ द्वितीय महारानी को जिसकी सल्तनत का रिकॉर्ड कभी टूटे नहीं इसमें जरा भी किसी को ना हैरानी हो।।