Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jun 2021
खुबसुरत सा लागे रंगीन आसमान यह ,
कितने ही रंग इसके बादलो में है छुपे कही
रंगो कि खासियत ही लाजवाब सी है ,
हर रंग बाते करती कुछ खास सी हैं
कभी उदासी का अंधेरा छाने लगे
तो आसमान की चांदनी
रोक दे उस अंधेरे को
खुद ही आगे आ के,
और झोली मे भऱ दे लाखों खुशीया आसमान से ला के,
लाखों खुशीया आसमान से ला के।
Akta Agarwal
Written by
Akta Agarwal  21/F/Kolkata
(21/F/Kolkata)   
199
 
Please log in to view and add comments on poems