कैमरे ने कहा मैं रील से डिजिटल हो गया मैंने कहा इतना ही नहीं तू कैमरे से बढकर मेरा मालिक हो गया मैं भूल अपना अस्तित्व तुझ पर ही पूरा आधारित हो गया कुछ वीडियो में तो कुछ सीसीटीवी में कैद हो गया कुछ करने से ज्यादा मैं तेरी मदद से दिखावा करने की जुगत में बर्बाद हो गया स्माइल प्लीज वाक्य ने स्टूडियो से निकलकर बच्चों की पढ़ाई कार्यालय की लिखाई संसद की कार्रवाई अदालत की सुनवाई सब पर है अब अपनी मुहर लगाई।