.
विपदा का है अंधकार भरा,
तू सिर्फ आने वाली रोशनी पर ध्यान लगा दे,
आपदा के अवसर मैं तू सिर्फ परमात्मा में ध्यान लगा ले।
किसका रब बड़ा किसका छोटा,
इन सब बातों में क्या रखा है?
जितने हैं हाथ उठा ऊपर नतमस्तक हो ले,
कितने बचे, कितने जिए, कौन रहा, कौन गया,
क्या कर लेगा गिनती कर के?
अपने होने का शुक्रिया अदा कर,
जब तक है तब तक बस तू उसकी खिदमत कर ले,
इंसान बनाया है तुझको, इंसान जन्म का कर्ज़ उतार ले,
इंसानियत की मिसाल बन के,
हर जिंदगी आबाद कर दे।
अपने कल के लिए बेकार के सवाल ना बना,
ना जाने कल कौन फरिश्ता मदत के लिए आएगा,
माफ़ी की फेहरिस्त यूंही न बढ़ा ले।
वक्त बहुत नाज़ुक आया है,
गीता, बाइबल, कुरान, गुरुमुखी सब तू पढ़ ले,
बेज़ूबान की भी हो सके तो थोड़ी मदत कर दे।
किसी कि ताजपोशी के लिए किसी को मज़ाक ना बना तू,
किसी की कहानी का मसखरा किरदार ना बन तू,
अपनी कहानी लिखने का वक्त आया है,
अपनी क़िताब के पन्ने अमन और मोहोब्बत की श्याही से भर ले।
जीवन मिला है शुक्रगुजार बन,
मालिक के गले लग ले
जितना हो पाए तू उन्हीं के नाम का जप कर ले।
Sparkle In Wisdom