तीन शब्दों का यह वाक्य जिसने पिछले तीन दिन से उड़ा दी थी मेरी नींद आया है जो कौटिल्य अर्थशास्त्र से सदियों से होकर प्रवीण आज भरी जब आय विवरणी तो पाया नहीं कोई कागज इससे विहीन बातें की और गूगल किया तो पाया कुछ ऐसा सार साझा कर रहा हूं सबसे आप करना इस पर विचार कोष तो है राजस्व मूल से मतलब आधार दण्ड प्रतीक है राज्य प्रशासन का जिससे विकास बनता साकार इस तरह इस वाक्य का मतलब है "राजस्व राज्य प्रशासन का आधार " इसलिए बिना डर करें इसका सत्कार और बनें देश के विकास में भागीदार।।