'किस्स' का भी अजीब सा किस्सा है फूलों को 'किस्स' करो तो भाव विनम्रता और सरलता का जागता है एक छोटे बच्चे को 'किस्स' करो तो मन ऊर्जा से भर जाता है बीवी को यदि 'किस्स' करो जीवन में सुकून बना रहता है प्रेमिका को 'किस्स' करो तो नशा ज्यादा होता है पर मन आशंकित ही रहता है।