ये कैसा किसान दिवस आज किसान बैठे हैं सड़क पर और खेत हैं सुनसान। आज सुनकर इनकी बात कुछ तो करो राह आसान धरती बिछोना अंबर चादर ऊपर से सर्दी है पूरे परवान यों ही कोई नहीं त्यागता खुली सड़कों पर प्राण जहां शंका है वहीं जन्म लेता है समाधान जहां विघटन है वहीं जन्म लेता है संगठन बस नियत हो साफ और उद्देश्य हो कल्याण मुद्दा जिद का नहीं है ये है किसान के जीवन का सवाल उपजाने के बाद में हमेशा ही औने-पौने दामों में लुटता उसका माल बड़े-बड़े व्यापारियों से प्रतिस्पर्धा से दिला दो इसको त्राण कहते हैं देश की समृद्धि का रास्ता गुजरता खेत- खलिहानों से खेत - खलियान आबाद होते हैं किसानों की खुशहाली से इस देश की खुशहाली को बचाने का आज करो कोई ऐलान।।
Farmers day is celebrated in India on 23rd Dec. It is the birthday of late PM ch. Charan singh who is known as " champion of india's peasants"