जिसने भूत को छोड़कर वर्तमान में जीना सीखा है, वह यह नहीं देखता कि पीछे छूटा क्या है? रूह उसकी कभी टूटती नहीं, जिसका खुदा खैरख्वाह है दीपक का काम है प्रकाश देना भले ही खुद का पैंदा स्याह है मेरे दुर्गुणों का हिसाब न रखना उनका फल मुझे ही मिलना है मेरे सद्गुणों को ही याद रखना यही मेलजोल की एक राह है।।
Happy Diwali " the festival of lights in India today" to all HPians. Wish you all stay safe and healthy.