Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Nov 2020
जिसने भूत को छोड़कर
वर्तमान में जीना सीखा है,
वह यह नहीं देखता
कि पीछे छूटा क्या है?
रूह उसकी कभी टूटती नहीं,
जिसका खुदा खैरख्वाह है
दीपक का काम‌ है प्रकाश देना
भले ही खुद का पैंदा स्याह है
मेरे दुर्गुणों का हिसाब न रखना
उनका फल मुझे ही मिलना है
मेरे सद्गुणों को ही याद रखना
यही मेलजोल की एक राह है।।
Happy Diwali " the festival of lights in India today" to all HPians. Wish you all stay safe and healthy.
Mohan Jaipuri
Written by
Mohan Jaipuri  60/M/India
(60/M/India)   
  50
   ---
Please log in to view and add comments on poems