ये जिंदगी की समस्याएं जीवन की गति का आधार हैं सोच का बुनियादी आहार हैं अवसर ढूंढने का नवाचार हैं ना इनसे कभी घबराना ये हैं हमारी आवश्यकताएं ये जिंदगी की समस्याएं माना ये ना सोने देती फिर भी नए-नए सपने दिखाती या सीधे ही गंतव्य पहुंचाती नहीं तो फिर मंजिल ही बदल देती किसी निष्कर्ष पर जरूर पहुंचाती ये हैं हमारी अभ्यास पुस्तिकाएं ये जिंदगी की समस्याएं