जब जीवन में झंझावत आएं किसी बुजुर्ग की शरण में जाएं पढ़ विवेक और धीरज का पाठ मुश्किल हल कर लेवें जब जीवन में अच्छे अवसर आएं किसी बुजुर्ग की शरण में जाएं ले उनके अनुभव का सार सही चुनाव अपनाएं जब जीवन में खुशियां आएं किसी बुजुर्ग संग बांटे ले उनका आशीष सच्चे सुख का आनंद पाएं जीवन को जब सामाजिक बनाएं किसी बुजुर्ग का चुनाव करें उनके आशीर्वाद से समुदाय को स्वर्ग बनाएं।
बुजुर्ग अनुभवों का अनमोल खजाना है । इस खजाने को बेहतर सजाना है। विश्व बुजुर्ग दिवस पर सभी बुजुर्गों को सादर समर्पित।