Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Aug 2020
मेरी देशभक्ति सिर्फ मुज तक नहीं,
ये बात मैं भी जानती  हूँ .
हर एक देशवासी मायने रकता है
ये बात मैं भी मानती हुँ !

बात  करते  हो  तुम  दुश्मनो  की,  
हम  तोह पूरी  दुनिया  को जुंजाला  दे !
बात  करते हो  तुम  धरती की ,
हम  तोह  पूरा  आसमान  हिला  दे !

इस मिट्टी से सब जुड़े है हम ,
इस मिट्टी मैं मिल जाएगे .
तिरंगे के रंगो से जुड़े है हम,
इन रंगो मैं घुल जाएगे !

जंग के मैदानों मैं भी, भूमि-माँ ने मुझको संभाला है !
खड़ा उठ और कर देश की रक्षा ,
ऐसा हौसला दिया है !

जवान है हममैं,
जवान है तुममें ,
इस बात को अब तुम मान लो .
छोड़ो अपने ही देश से लड़ाई ,
अब एकता को तुम भी अपना लो !
Wishing you all a very happy Independence week:-)
Vranda Punjabi
Written by
Vranda Punjabi
  442
   Shrika
Please log in to view and add comments on poems