हम लाए नए जीवन को और कराए स्तनपान हम हैं नारी शक्ति और हम चाहे हक समान
हम किसी आदमी से अब डरना नहीं चाहते हम अपनी मां के गर्भ में अब मरना नहीं चाहते हम भी करना चाहेंगे अपने खर्चों का भुगतान हम हैं नारी शक्ति और हम चाहे हक समान
हम भी आगे बढ़ेंगे तो काम आगे बढ़ेगा हम आपके साथ मिल जाए तो देश का नाम आगे बढ़ेगा हम थाम सकते हैं और थामते हैं घर - बार की कमान हम हैं नारी शक्ति और हम चाहे हक समान
हम हैं अंदर से सख़्त, और बाहर से नरम हमको कलेशकर्णी समझना है आपका सबसे बड़ा भरम हम उड़ना चाहते हैं, हम चाहे आधा आसमान हम हैं नारी शक्ति और हम चाहे हक समान
सरस्वती लक्ष्मी न मानो, न मानो हमको काली आपकी घर में रहकर न डरे, आपकी अपनी घरवाली न हमको हीन समझो, न हमको समझो महान हम हैं नारी शक्ति और हम चाहे हक समान