Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
May 2019
तकदीर

भाग ले तु चाहे जितना, तकदीर और कर्म से तु भाग न पाएगा

ताकत और अक्ल लगाले चाहे जितनी, बच न तु पाएगा

सेहना है जो तकदीर में, उससे तु  कभी अपने आप को बचा न पाएगा ।

लोग करते हैं पाप और चतुराई, जर, जोरू और ज़मीन के लिए;

अपनो को देते हैं धोका, थोड़ी सी ताकत या दौलत के लिए

भले वोह अपनी मस्ती में जिए, पर कर्म तैयारी रखता है, उनको उलझाने के लिए ।

तेरी सोच संवार तु, बोली और कर्म संवार तु, अच्छाई का रास्ता अपना तु

शब्द शीतल जल जैसे होने चाहिए, अग्नि बाण का प्रयोग करना नहीं तु ।

कर्म भलाई के कर; कमसे कम ऐसे, हानि किसी को पहुंचाना नहीं तु ।

जो लिखा है तुने अपने कर्मो से, अपने ही हाथों से; उसे तु न मिटा पाएगा

अपने हाथों लिखी हुई तकदीर से उलझना नहीं, उसे तु बदल न पाएगा

बस कर्म सुधार; और भगवान के हाथो में, सौंप दे तेरी डोलती हुई नैया ।

Armin Dutia Motashaw
118
   Anjali Pala
Please log in to view and add comments on poems