जज्बात तो जज्बात होते हैं इन पर हमारा नियंत्रण नहीं गर हो जाए कोई हमसे चूक तो तुम देना गुस्सा थूक आज एक चीते की शादी की सालगिरह है उस को" विश "करने की चुनौती है है चिता यह बड़ा अलबेला जिसकी नहीं है अन्य मिसाल कद में यह है पांच फुटिया पर बोली से मचाता है धमाल दुनिया की कोई ऐसी चीज नहीं जो इसने कभी चखी नहीं सूरज की तरह घूम घूम कर दुनिया की सैर करता है शिव बाबा की तरह अपनी मस्ती में तांडव करता है नहीं किसी की भाषा सुनता नहीं किसी नियम से बंधता हर एक के साथ बस अपने ही तरीके से पेश आता है इस की धर्मपत्नी को ढेरों सलाम जो सचमुच में होंगी कमाल आओ मिलकर चीते को ढूंढे फिर पेश करें बधाइयों की मिसाल।