Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Shrivastva MK Jun 2018
क्या पता कि कल हम कहीं आपसे रूबरू न हो पाए,
चलो आज लफ्ज़ों से ही हम हमेशा के लिए एक हो जाए,

अक्सर देखा है हमने सारे वादों को टूटते हुए,
किसी की साँसे बनकर पलभर में रूठते हुए,

हमने अपने ग़मो को कुछ इस तरह से छुपाया है,
जब जब देखा इस दुनिया ने मुझे सिर्फ मुस्कुराता हुआ पाया है,

वक़्त छोटे से ज़ख्म को भी नासूर कर देता है,
जिसे हम मोहब्बत करते अक्सर उसे ही दूर कर देता है,

कितना भी छुपाओ ये आंखे दिल की भाषा को समझ ही जाती है,
कुछ पानी सा बहता है इन आँखों से जब किसी की याद सताती है...
Shrivastva MK May 2018
1-Dil ki baatein agar dil me hi dab jaye,
Khuda kasam dil dardo ka manzar bn jaye,
Agar thori bhi smjh hoti unhe mere pyar ki,
Zindagi bita dete hum unki ruh me samaye,

2-Khudgarz nhi mazbur tha main,
Tere dil se bahut dur tha main,
Tumne mujhe us galti ki sza di,
Jis galti me bekasoor tha main...
Shrivastva MK May 2018
वो बचपन के दिन भी कितने खूबसूरत हुआ करते थे,
कभी धूल में लुढ़कते कभी मिट्टी से खेला करते थे,
कभी पापा की प्यारी डांट पर भी मुस्कुरा देते
तो कभी एक घूंट अमृत पान के लिए माँ से लड़ा करते थे,

छोटे छोटे पैरों से शैतानियां बड़ा किया करते थे,
माँ पापा पीछे पीछे हम आगे आगे दौरा करते थे,
मेरी हर जरूरत को पल भर में पूरा करते थे मेरे भगवान
खुद से ज्यादा मेरा माँ-पापा मेरा ख्याल रखा करते थे,

जब मैं रोने लगता,माँ गोद में सुलाया करती थी,
पापा हाथो में चॉकलेट थमा,कन्धे पर बिठाया करते थे,
माँ ने सभी से प्यार करना सिखाया तो,
पापा सही गलत में फ़र्क बताया करते थे,

माँ-बाप के लिए उनके बच्चे ही उनके सपने होते है,
दुनिया बेगानी हो जाती सिर्फ वो बच्चे अपने होते है,
उस ख़ुदा से पहले होते है हमारे मा-बाप,
खुदा सिर्फ हमे सुरक्षित रखते,पर माँ बाप हमारे पहले गुरु होते है,

जो भी उस भगवान रूपी माँ-बाप को रुलाते है,
वो सिर्फ दर दर भटकते,सुकून कभी भी नही पाते है,
जिसने भी की है तन-मन से इनकी सेवा,
वो दुनिया मे ही नही,वो पूरे ब्रह्माण्ड में नाम कमाते है.....
Dedicated to all sons and parents
Shrivastva MK May 2018
तूने मुझे ज़ख्मो के साथ जीना सीखा दिया,
सिसकियों को छुपा,आंसुओ को पीना सीखा दिया,
जो खूबसूरत सपने सजाये थे हमने तुम्हारे लिए,
बस चन्द पलो में तूने उसे बिराना शहर बना दिया,

तेरी यादों के दिये इस सीने में जलकर राख हो गए,
जो पल हमने बिताये थे तेरे साथ वो मिट्टी में मिलकर ख़ाक हो गए,
लड़ता रहा मैं अपनी किस्मत से तुम्हारे लिए,
और एक तुम किसी और के लिए मेरे साथ विश्वासघात कर गए,

इस छोटी ज़िन्दगी को हमने उस ख़ुदा के नाम कर दिया,
किसी भी जन्म नही आऊंगा तेरे सामने,खुद से है वादा किया,
करता रहूँगा दुआ हमेशा तुम्हारी सलामती के लिए,
चाहे तुमने आँसुओ का समंदर ही क्यों न दिया,

मनीष श्रीवास्तव........✍
Shrivastva MK May 2018
हमने तुमसे प्यार माँगा था
तुमने दर्दो का मंज़र थमा दिया,
हम तो हमेशा तुम्हारे साथ थे
पर तुमने हमे ही बेवफा बना दिया,

जब जब चाहा हमने तुम्हारे पास आने की
तुमने मेरे सपनों पर खंज़र चला दिया,
हमे फिर भी ना थी कोई शिकायत तुमसे
पर हर बार तुमने मेरे अरमां को जला दिया,

तुम भी क्या खूब निकली
जो मेरे प्यार का इतना खूबसूरत तौफा दिया,
देकर गम जुदाई का तूने
जीते जी मुझे मार दिया....
Shrivastva MK May 2018
जब जब मैंने अपने कलम को उठाया है,
इसकी स्याही से सिर्फ आपको सजाया है,
दिल उस ख़ुदा का शुक्रिया अदा करता
क्या खूब तौफा मैंने उस रब से  पाया है,

मेरे सपनों में सिर्फ आपकी यादों का साया है,
तड़पते दिल को बड़ी मशक्कत से मनाया है,
आज ही कह दु की हमे आपसे बहुत प्यार है
पर उस ख़ुदा ने इसके लिए एक हसीन सा पल बनाया है,

आपके नैनों में हमने ख़ुदा को पाया है,
आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाया है,
नज़र ना लग जाए आपको इसलिए
सारी दुनिया से आपको इस दिल मे छुपाया है......

Missssss u lottttt dear...My affection is always with u my sweet dear....
Shrivastva MK May 2018
घाव भर जाते साहब पर निशां रह जाते है,
अपने ही दर्द का मतलब सीखा जाते है,
जब भी कोई पूछता हमसे कैसे हो जी ?
आँसुओ को छिपा हम भी मुस्कुरा देते है,

बड़ी सिद्दत से की थी उनसे मोहब्बत हमने,
हर मोड़ पर साथ निभाया था उनका हमने,
नजाने क्यों वो लफ्ज़ बदल गए पलभर में
जिन लफ्ज़ों को इन होठों पर सजाया था हमने,

लोग चले जाते छोड़कर पर उनकी यादें रह जाते है,
जब चाँद होता नाराज़ तो बादल भी गहरे हो जाते है,
चेहरे पर कभी भी ना जाना साहब,
यहाँ खूबसूरत चेहरे वाले भी चन्द पलो में मुकर जाते है,

मनीष.........✍
Next page