ऐ ख़ुदा उनके हरेक सपने पूरे कर दें
घर उनका सुख-समृद्धि से भर दें
ये पल यादगार बन जाये उनका
ऐसी दुआ उनके ऊपर कर दें,
ऐ ख़ुदा उनके होठों पे मुस्कान भर दें,
उनके ऊपर फूलों की वर्षा कर दें
ना गिरे आँसू का एक बूंद उनके नयन से
ज़िन्दगी का हरेक पल उनका खुशियों से भर दें,
ऐ ख़ुदा मेरी एक दुआ क़बूल कर दें,
मेरी सारी खुशी उनके झोली में भर दें,
इस जन्मदिन के शुभ घरी पर मेरे रब
उनकी उदासी हमेशा के लिए दूर कर दें।
Wish u a happy Birthday Dear, I m sorry if I have made a mistake,may God bless u n save u from all types of difficulty...
2nd Feb- The day of Happiness...