Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Shrivastva MK Feb 2018
Plz don't hurt anyone,
Spread happiness becoz if u spread happiness then u will get double happiness..

#dont hurt anyone
Love to all n help the needy..
Thanks.....
Shrivastva MK Feb 2018
एक बरसात ऐसा भी जो बिन मौसम ही चले आते है,
कभी खुशी तो कभी गमों के सागर में डूबा  जाते है,
भले ही छोटी पड़ जाती हो ये आंखे पर,
दो -चार बून्द आंखों से टपक पूरी प्यास बुझा जाते है,

जब हम किसी से किये वादें भूल जाते है,
तब शायद ये आंसू ही याद दिलाते है,
भले ही इसकी कद्र ना हो किसी के सामने,
पर जब भी आते है इन आँखों मे कुछ नया सीखा जाते है,

सूखे आँखों की शोभा बढ़ा जाते है,
टूटे दिल को सुकून दे जाते है
एक एक बूंद मिलकर आंखों में
तब ये आंसू कहलाते है....
Shrivastva MK Feb 2018
जब मेरी रूह इस शरीर से चली जायेगी,
सच मे उस दिन मुझे सुकून का नींद आएगी,

ना कोई गम ना किसी खुशी का इन्तेज़ार होगा,
आंखों में आंसू होंगे सबके,शरीर जलकर राख होगा,

मेरी खामोशी से कई लोग रूठ जाएंगे,
कई नाराज़ होंगे तो कई लोग टूट जाएंगे,

ज़िन्दगी का पहिया उस दिन से रुक जाएगा,
सफ़र ये सपनों का उस दिन से पूरा थम जाएगा,
Shrivastva MK Jan 2018
आओ मिल कर कुछ अलग करते है,
रूठी ज़िन्दगी में प्यार के रंग भरते है,
चलो फिर से वही बिखरे बाग सजाते है
जहाँ सभी एक साथ बैठ मुस्कुराते है,

आओ मिल कर एक नई सोच बनाते है,
फिर से इस जहां को"सोने की चिड़िया"बनाते है,
जाति-धर्म के हरेक बन्धन को तोड़ फिर से,
वही चमचमाता मुस्कुराता "भारत" बनाते है,

आओ अपना कदम आगे बढ़ाते है,
दिल से दिल तक का रिश्ता बनाते है,
छोटे से प्यार और बड़ो का सम्मान कर
फिर से वही मुस्कुराता परिवार बनाते है।
Shrivastva MK Jan 2018
ऐ ख़ुदा उनके हरेक सपने पूरे कर दें
घर उनका सुख-समृद्धि से भर दें
ये पल यादगार बन जाये उनका
ऐसी दुआ उनके ऊपर कर दें,

ऐ ख़ुदा उनके होठों पे मुस्कान भर दें,
उनके ऊपर फूलों की वर्षा कर दें
ना गिरे आँसू का एक बूंद उनके नयन से
ज़िन्दगी का हरेक पल उनका खुशियों से भर दें,

ऐ ख़ुदा मेरी एक दुआ क़बूल कर दें,
मेरी सारी खुशी उनके झोली में भर दें,
इस जन्मदिन के शुभ घरी पर मेरे रब
उनकी उदासी हमेशा के लिए दूर कर दें।
Wish u a happy Birthday Dear, I m sorry if I have made a mistake,may God bless u n save u from all types of difficulty...

2nd Feb- The day of Happiness...
Shrivastva MK Jan 2018
दुनिया से कहीं दूर जाने को जी चाहता है,
हमेशा के लिए सो जाने को जी चाहता है,
जो भी सपने बोये थे हमने आज
उन सपनों में आग लगाने को जी चाहता है,

आँशुओ में डूब जाने को जी चाहता है,
खुद को मिटाने का जी चाहता है
लेकर ज़ख्म इस सीने में नजाने कितने
खुद को जलाने को जी चाहता है,

ऐ मौत अब तुझे गले लगाने को जी चाहता है,
तेरी आगोश में खुद को डूबाने को जी चाहता है,
अब हसरत नही है किसी को पाने की
ऐ ख़ुदा अब तेरे पास आने को जी चाहता है।
Shrivastva MK Jan 2018
कोई खुशी तो कोई गम के सहारे जीते है,
कोई इन अश्क़ों को जाम की तरह पीते है,
हमें तो आदत थी मुस्कुराने की पर
कुछ लोग ज़ख्म देकर इसे भी छीन लेते है।

दिल ये मेरा अब गुमनाम सा हो गया है,
ज़ख्मो की गलियों में बेनाम सा हो गया है,
कल तक जो धड़कता था किसी के लिए
आज ख़ुद से भी अनजान सा हो गया है।

रोता है दिल जब अपना तो मना लेते है,
बेरहमी भरी दुनिया से इसे छुपा लेते है,
जब बन्द नही होती ये प्यासी निगाहें
किसी की याद में ही पूरी रात बिता देते है।

मनीष.......✍
Next page