Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Krishna verma Mar 2021
आँखों से जुदा मत कर,
छलक जाऊँगी में
एक तेरा दिल ही तो है
ठिकाना मेरा!
चली जो यहाँ से तो खो जाऊँगी में.
रोज-रोज बुलाती है नई
आहटें मुझे!
पर तू ही बता तेरे सिवा कहाँ जाऊँगी में,
बता तेरे हिसाब का मिजाज
कहाँ से लाऊँ में!
तू जो बदलेगा तो बदल जाऊँगी में!
सपनों के सौदागरों में,
शुमार है फितरत तेरी,
असल जो बताएगा तो,
संभल जाऊँगी में
ला, अपने हिस्से की खुमारी मुझे दे दे!
अगर आयी जो होश में तो,
मचल जाऊंगी में!!
Meri kavita
Krishna verma Mar 2021
जरुरी नहीं जो सबके चेहरे पर हँसी लाए,
वो खुद खुश हो....
जरुरी नहीं जैसा तस्वीरों में दिखता है,
वो हकीकत में वैसी ही हँसमुख हो....
जो सबको motivate करती हो,
क्या पता वो रात खुद ही रोती है...
सबके सामने एक दम chill रहने वाली,
हो सकता है अन्दर से बिलकुल अकेली हो....
जो सबकी परेशानी का हल निकाल देती हो,
हो सकता है वो खुद की परेशानियों से ही परेशान हो...
क्या पता वो ये सब किसी को बताना चाहती हो पर,
किसी को बता भी नहीं पा रही हो,
जो बाहर से बिल्कुल शांत दिखती हो,
क्या पता अन्दर से शौर मचाती हो,
भीड़ से घिरी हो पर क्या पता,
खुद को अकेला पाती हो,
जिसे देखकर सब कहे की जिंदगी हो तो ऐसी हो,
हो सकता है वो कहती हो....
ये जिंदगी ऐसी क्यों है?
सबके सामने जो बिल्कुल खुली किताब की तरह हो,
ना जाने वो अपने अन्दर कितने राज दबाए हो....
Krishna verma Mar 2021
उसकी हसरत है जिसे दिल से मिटा भी न सकूं
ढूंढने उस को चली हूँ जिसे पा भी न सकूं.....!!
बेवफा लिखते हैं वो अपने कलम से मुझको
ये वो किस्मत का लिखा है जो मिटा भी न सकूँ...!!
Krishna verma Mar 2021
हाँ वो मेरी best friend है,
जिसने हमेशा यह कोशिश की,
मेरा mood चाहे कितना भी off क्यों न हो,
पर मेरे चेहरे की मुस्कुराहट कभी भी कम न हो,
एक-एक कर सबने मेरा साथ छोड़ दिया,
but उसने हर situation में मेरा साथ दिया,
मैं टूटी कई बार टूटी,
पर उसने हर बार मुझे संभाला,
तुम वही हो मेरी jaan.....और कोई नहीं,
बात बात पे थप्पड़ मारती है,
और कहती है यही मेरा प्यार है,
वाह......
एक और मजे की बात है,
जिस इंसान से मैं नफरत करती हूँ,
वो भी उससे नफरत करने लगती है...
देख रहे हैं आप हमारी bonding,
यह हमारा प्यारा रिश्ता हर दौर चलेगा,
मैं कभी तेरा साथ नहीं छोडूंगी यह वादा है मेरा,
बता तू निभाएगी न मेरा साथ,
ओए hlo....
सुन.....
निभाएगी क्या?
Betaji निभाना ही पड़ेगा ,
समझी......

— The End —