Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Nov 2019
मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है आपका साथ होना,

आप साथ तो कभी नहीं पड़ेगा रोना;



मै लब तो मेरी बात हैं आप,

मैं तब हूँ जब मेरे साथ हैं आप;



जब आप मेरी फ़िक्र करते हैं तो ज़िन्दगी में जान महसूस होती,

आपके बिन ये ज़िन्दगी अधूरी सी लगती;



इस धड़कते दिल का चैन हो,

आपको देख सकूँ आये इस दिल को;



आपके बिना तो मेरा नाम भी है अधूरा,

आपके आने से संवर गया ये जहाँ मेरा;



हर जन्म में मिले मुझे आप वरना कोई ज़िन्दगी न मिले,

आपकी साँसों से ही ये साँसे चले;



चेहरे की हसी आँखों का सुरूर,

आपका मुझे अपना कहना है मेरा गुरूर;



आपके हाथों में हैं मेरी लकीरे,

किस्मत से मिली है ऐसी तक़दीरें;



आप मिले तो मिल गया ये जहां,

आप जहाँ हम वहां;



आप मिले तो दिल ने जीना सीख लिया,

आप मिले तो मुझे मेरा खुदा मिल गया;



पलकें मूंदें चाहत मेरी जाग रही थी,

खुशबू हवाओं में आपकी हर पल मैंने दिल से महसूस की;



सुनि उस खुदा ने मेरे दिल की दुआएं,

मिला दे आपसे सौभाग्य मेरे खिल जाएं;



आप हो तो बरकरार है इन होठों पर ख़ुशी,

आप हैं मेरी ज़िन्दगी मेरी बंदगी;



आपके एहसास जो मेरे साथ हो,

और कुछ न मांगू बस आपका साथ हो…….



आपके नाम का हो माथे पर सिन्दूर,

कभी न जाने हमसे तुम दूर;



गले का मंगलसूत्र हो हमेशा जब तक साँसे रहे,

हर जनम आप ही मेरे हमसफ़र बने;
124
 
Please log in to view and add comments on poems