Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Nov 2019
दुनिया का सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है खुदा ने,

सबसे प्यारा रिश्ता मेरे हमसफ़र के रूप में;



जैसे खुद खुदा ही बना हमारा हमसाया,

खुशनसीब हैं हम जो आपको हमने पाया;



दुनिया की सबसे किस्मत वाली लड़की हूं,

अपना सब कुछ आप पर मै वार दू;



शायद कुछ अच्छे कर्म किये होंगे,

चाहते हैं आपको बेइंतहा शिद्दत से;



हमने खुदा को देखा नहीं कभी कहीं ,

आज दिल से कह सकते आपके सामने खुदा भी कुछ नहीं;



हे ईश्वर एक उपकार और कर देना मुझपर,

सजदा करूँ मै जब भी उनका समझ लेना आयी हू तेरे दर;



ज़िन्दगी से और कोई ख्वाईश नहीं है मेरी,

ये जोड़ी हमेशा बनाए रखना हमारी;



हम तो शुक्रिया अदा करने के काबिल नहीं,

हे ईश्वर उनके नाम कर देना हमारी खुशियाँ भी;



वो खुश हैं तो बरकरार है हमारी ख़ुशी,

उनसे जुडी है हमारी हर एक धड़कन की आवाज़ भी;



गले का मंगलसूत्र माथे का सिन्दूर,

पैरों की पायल हाथों की मेहँदी है हमारी ज़िन्दगी में नूर…..
101
 
Please log in to view and add comments on poems