Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Dec 2018
आशियाना

एक सुंदर सा घर हो,
नदी या सागर का किनारा हो ।
चहुं ओर हरियाली हो,
फूलों से भरा आंगन हो ।

यहां कोयल गाए मीठे गीत,
चारों ओर हो संगीत ही संगीत ।
झूला झूलू; संग हो मन का मीत,
फूलों के संग संग, हो मेरे आसपास, मेरी प्रीत ।
  118
 
Please log in to view and add comments on poems