Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
दुआ है उस खुदा से दुनिया की हर ख़ुशी मिले आपको,
सबका प्यार मिले, होठों पे खूबसूरत हँसी मिले आपको,
गर हो कोई गम तो वो भी हसीं लम्हात बन जाये,
आफ़ताब की तरह चमक,जन्नत-ए-रौशनी मिले आपको,

मुक्कमल सारे ख़्वाब हो ,तोहफा नायाब मिले आपको,
दुआएँ सबकी हो साथ आपके,सफलता बेहिसाब मिले आपको,
इस जन्मदिवस पे ज़न्नत से बारिश हो खूबसूरत फूलों की
खुदा खुद दस्तक दे घर आपके,मोहब्बत-ए-शबाब मिले आपको,

काँटो का सिला खत्म हो,फूलों से सजी जमीं मिले आपको,
सपरिवार मुस्कुराता रहे आपका,ज़िन्दगी की हर खुशी मिले आपको,
हर बुरी नज़र से महफूज़ रखे खुदा आपको,
जो पल आपको खूबसूरत अहसास दे खुदा करें वो पल हसीं मिले आपको........

.......Wish U a Very Happiest B'Day My Dear.....

— The End —