Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
COMMERCE

Sadly money n influence have taken over the beauty of closeness in relationships.

Commerce today is important very, really proactive; not actual relationships

Modern youth/ children, money respect, more than their parents;

Siblings their spouses love more than their own blood; sad moments !

Daughters-in- law, even call elderly parents- in-law, dustbins;

Most pathetic to watch are such actual daily life scenes

Education should, our humility increase, instead fans it, our ego's fire

Watching all this decline in Your creation; Lord, doesn't it, You ire?

Commerce n science, instead of improving the situation, corrupts our mind

Religion today, commerce promotes n sadly divides mankind.

Armin Dutia Motashaw
भरम

बस एक झलक पाते ही, आपके ख़यालो में हो गए मशरूफ;

सपनों की दुनिया में खो गए; और यहां से शुरू हुई तकलीफ़

देखा जो आपको, अपने ही दिल के हाथो, हो गए मजबूर

इश्क़ के हाथो बिक गए;  आप के नाम से जुड़ कर, होना था मशहूर ।

पर आंख खुली तो समझ में आया, यह था एक जूठ, एक भरम

समझाया अपने आप को,  शायद ऐसे अच्छे नहीं थे हमारे करम

इसी लिए बन के हम आंधी और तूफान से अनजान;

बिना समझे, जला दिया एक दीया आंधी में; जगा लिया दिल में तूफान

जीवन भर डोलेगी नैया, मिलेगा नहीं कभी साहिल

डूब जाएगी यह कश्ती, गहरी है झील; मिलेगी नहीं कभिभी मंज़िल ।

Armin Dutia Motashaw
ख्वाहिशें

ख्वाहिशें मरती नहीं, न तो भुलाई जाती है ;

यह तो बस यादे बन के, हमें अक्सर सताती है ;

कभी कभी तो यह, हमें बहुत रुलाती भी है ।

खाहिशे मेरी, थी बहुत छोटी, फिर भी न मिली,

तब किसी ने कहा," प्रीत प्रेम है दोनों ही किम्मती ;

ये आसानी से मिलते नहीं, गलतफहमी है यह तेरी "

"आज के दौर में सच्ची प्रीत, सच्चा प्यार मिलता नही ।

वफा, दोस्ती, ईमानदारी की करना नहीं तु अपेक्षा"

तब लगा, यह "लोन" के ज़माने में गाडियां, घर मिल भी जाए;

पर मुफ्त में भगवान ने जो दी है भावनाए, वोह आजकल मिलती नहीं ।

मैंने पूछा, "तो क्या इंसान ख्वाहिशें रखनी छोड़ दें ?"

तब कहा उन्होंने, "बालक दिमाग से काम लो, दिलवालों की दुनिया अब रही नहीं"

ख्वाहिशें मेरी, मेरे मन में ही रह गई, जमाना जीत गया, मै हार गई ।

Armin Dutia Motashaw
Even if rich ; of relations take care
Happiness n sorrow with them share
With them,  your assets don't compare
This lead may to jealousy, poisoning the air.

Suspicion n ego make a deadly pair
Your misunderstandigs sit down n share.
Clear your doubts giving a chance fair
Relations are more important than money, DO TAKE CARE.

Armin Dutia Motashaw.
Today we need relationships like this, for the sake of our future generations


JER

Jer, o my Jer, you are my true Jer,  my wealth

That's why,  very close to you,  I always felt

In contact yours, any heart could very easily melt

My Masi-Sasu, you supposed to be were; but actually, my Ma you were

My friend, philosopher n guide, all in one you truly were.

In me, feelings of love, dedication n affection you did stir

You my darling, all 3 of us adore; you indeed are my soul mate

Vispi, Shez n I were really lucky that you were our guardian angel albeit

Vispi must be again enveloped in your loving arms; I am awaiting my date.

Happy Birthday darling Ma, Shez n I, wish you all the very best

Your ever loving daughter
Anar
प्यासी धरती करे पुकार

धूपमें तप के हो गई हूं मैं, जलता हुआ अंगार; कहे बिचारि यह धरा

चाहिए अब मुझे ठंडी ठंडी बौछार, और श्रृंगार सुंदर और हरा

नदियाँ हो रही है मेरी खाली, और सागर  पानी से खूब है उभरा

सालभरकी प्यास बुझाने मेघराजको मैंने है, किया पुकार

आकाशको की है मिन्नतें हज़ार, जी भरके खोल दे आज तेरे द्वार

जी भर के मुझपे बरसना आज, सुन ले, इस धरतिने है तुझे पुकारा

ऐ हवा, लाना तू  बदरीयां काली, ओ बदरी बरसा जा जल की धारा

आत्मा है मेरी प्यासी, तृप्त कर दे तू मुझे आज, कर दे मुझे हरा, ओ मेरे यारा

झूम झूमके बरस, प्यासी धरती आज करती है तुझे अंतरमनसे पुकार

बरसना होगा अब तुझे, तन मन है मेरा प्यासा, निभाना होगा तुझे वादा-ए- प्यार

मेरा अंतर है प्यासा, तुझे बरसना होगा यहाँ, निभाना चाहती हूं मैं यह व्यवहार

याद रखना सदा यह बात, प्यार तो आखीर प्यार है, नही कोई व्यापार ।

Armin Dutia Motashaw
बोज़

तुम्हारे जानेसे, आज हम, सबके लिए और अपने लिएभी, एक बोज़ बन बैठे हैं;

माझी बगैर की नैया की तरह, संसार सागरकी लहरोंकी जोरदार मार खाते हुए, बैठे हैं

लोक शायद डरते है, कुछ करना न पड़े हमारे लिए, उन्हें हमारा कोई बोज़ उठाना न पड़े

मझधार में जब मांझी छोड़ देता है नाव, तो लोक देखते हैं उस नावको यू  डूबते हुए; मज़ा लेते है वह, खड़े खड़े ।

कहीं कोई जिम्मेदारी उनपे नही आ जाये, यह डरसे हमें वो अब देखने है लगे;

जिंदगीने यू अचानक करवट बदली, की हम अब सबको एक पहाड़ जैसे पत्थरका  बोज़ लगने लगे

रिश्ते इतने कमजोर है, यह कभी नहीं सोचा था हमने; बलकि रिश्तोपर बड़ा नाज़ था हमे

यह गलतफहमी निकल गयी है अब, आज यह बोज़ लिए जिंदा खड़े हैं; भगवान दे सहारा हमे
Next page