Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Aug 26
मैं तो हूं तेरे भीतर,  तेरे साथ,  तेरे ही आसपास

मत बहा नैनों से निर, तेरे दिल में हूँ, कर ले
तू मेरा विश्वास

चली आ राधे,  छोड़ कर संसार; चल आज फिर एकबार रचाये रास

तेरी तड़प से मैं भी तड़पता हूं, न हो यू निराश

मैं तो हूं तेरे भीतर,  तेरे साथ,  तेरे ही आसपास

Armin Dutia Motashaw
52
   --- and Asmita Ray
Please log in to view and add comments on poems