Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Mar 2024
🤵🏻‍♀️🤵‍♀️ शक्ति

ऐसे तो कहते है औरत को शक्ति, पर सच में मानते नहीं, देते नहीं उसे सम्मान ।

बहुत से मर्द, उसी शक्ति के उपर, शक्ति जताना, समझते है अपनी शान ।

औरत की सुंदरता पर, वही, शक्ति की युवानी पर, खो देते हैं अपना आपा और ईमान ।

कभी कभी तो बन के दानव, उसे छिनभीन करने के बाद, ले लेते है उसकी जान।

औरत कहो, या नाम दो उसे शक्ति, उसकी मासूमतामें ही, बसती है उसकी इज्जत और आन।

हर लड़की को आदर से देखने का, उसे सम्मान देने का, हर मर्द को भगवान से मिला है फरमान ।

हे शिव पार्वती, आज विमेन्स डे और शिवरात्रि पर, हर शक्श को, हर स्त्री की सुरक्षा करनेका देना वरदान ।

Armin Dutia Motashaw
63
 
Please log in to view and add comments on poems