Hello Poetry...
Classics
Words
Blog
F.A.Q.
About
Contact
Guidelines
© 2024 HePo
by
Eliot
Submit your work, meet writers and drop the ads.
Become a member
Armin Dutia Motashaw
Poems
Apr 2022
पल दो पल का सवाल
पल दो पल का है सवाल
ईतना भी तू मशरूफ न हो, के अपनोके लिए तेरे पास एक पल भी न हो
ऐसा न हो, जब सिधारेंगे वो स्वर्ग तब तुझे उनके लिए रोनेकी भी फुरसत न हो ।
जो रिश्तोंको एहमियत न दे, प्यार और सन्मान न दे, वो बहुत पछताता है ।
जो तुम्हारा अपना है, उसे थोडासा अपनापन दो, तुम्हारी एक कीमती पल दो
उसके दुखमे सांत्वना दो, बस पलभर हाथ थाम लो ।
पैसों का नाम आते ही रिश्तेदार और दोस्त, डर जाते हैं,
पैसे भले मत दो, सिर्फ दो हिम्मतभरी बातें तो करो ।
साथ निभाओ, जब साथकी जरूरत हो, इतना भि मशरूफ मत रहो।
Armin Dutia Motashaw
Written by
Armin Dutia Motashaw
Follow
😀
😂
😍
😊
😌
🤯
🤓
💪
🤔
😕
😨
🤤
🙁
😢
😭
🤬
0
77
Please
log in
to view and add comments on poems