Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jan 2021
अर्जित करेंगे धन-दौलत, अर्जित करेंगे ज्ञान
अर्जित करेंगे सब कुछ, जब मुट्ठी में हो इम्तिहान

लेने वाला है आम आदमी, लेने वाला है फरिश्ता
लेने वाला दे तुझे पहचान और प्रतिष्ठा
इसका भोगी है सभी, जानवर या इनसान
अर्जित करेंगे सब कुछ, जब मुट्ठी में हो इम्तिहान

कोई कहकर आता है, कोई आता है अनकहा
कोई दाले फर्क न खास, कोई पहुंचाए कहां-कहां
यह जांचे योग्यता आपकी, यह जांचे ईमान
अर्जित करेंगे सब कुछ, जब मुट्ठी में हो इम्तिहान

कभी लगे यह सीधी चाल, कभी लगे यह दांव
साथ में लाए उत्साह नई, साथ में लाए तनाव
"मुझसे ज़रूर होगा", इससे भर लो अपने कान
अर्जित करेंगे सब कुछ, जब मुट्ठी में हो इम्तिहान
Sohamkumar Chauhan
Written by
Sohamkumar Chauhan  23/M/Vasco da Gama, Goa
(23/M/Vasco da Gama, Goa)   
126
 
Please log in to view and add comments on poems