Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Nov 2020
गिरी इमारत कौन मर गया

टूट गया पुल जाने कौन तर गया

हक़ मार कर किसी का

ये बताओ कौन बन गया

जिहादी विचारों से

ईश्वर कैसे खुश हो गया

धर्म परिवर्तन करने से

ये बताओ किसे क्या मिल गया  

जाति ,धर्म समाज बंट  गये

आकाओं में राज बट गये

आज लड़े कल गले मिलेंगे

वो सारे जज्बात बंट गए ||



नफरतों की आग में

यूँ बस्तियां रख दी गईं  

मुफ़लिसों के रूबरू

मजबूरियां रख दी गईं

जीवन से मृत्यु तक का सफर ,कुछ भी न था

बस हमारे दिलों में

दूरियां रख दी गई

लोगों ने जंग छेड़ी

जब भी कुरीतियों के खिलाफ

उनके सीने पर तभी

कुछ बरछियाँ रख दी गईं ||



मुजरिम बरी हो गया

सबूत के अभाव में

देखो न्याय की आश में

कितनी जमीनें बिक गईं

बेकारी में पीड़ित है

देश का हर कोना

फिज़ा -बहार ,धूप -छांव

यूँ ही बदल गई

लोगों ने जब कभी , एकता का मन किया

धर्म की दोनों तरफ ,बारीकियां रख दी गईं ||



'प्रभात ' भूमिकाएं अब नेताओं की ,श्यामली शंकित हुई

मुस्कान के सूखे सरोवर ,भ्रष्ट हर काठी हुई

दिन के काले आचरण पर ,रात फरियादी हुई

रोशनी भी बस्तियों में ,लग रही दागी हुई

डगमगाती है तुलायें , पंगु  नीतियां हुई

असली पर नकली है भारी ,मात सी छायी हुई ||
prabhat pandey
Written by
prabhat pandey
  139
 
Please log in to view and add comments on poems