Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Oct 2020
फिर भी

बोलियाँ, भाषाए भले  है अनेक हमारी, फिर भी हम, एक है ।

मज़हब और  जात पात भले हो अनेक , फिर भी हम एक हैं ।

पोशाक अलग, पगड़ी अनेक, कंहि  साडी, कंहि सलवार, फिर भी हम एक हैं

मराठी, पंजाबी, मद्रासी, गुजराती, पर हम सारे हिन्दुस्तानी एक है ।

कहीँ भंग्डा, कहीं भरतनात्यम , गरबा,लावणी, बिहू, पर हम, एक
हैं ।

संगीत भी अनेक, भजन, गजल, कव्वाली या शास्त्रीय,पर हम तो एक है ।

रसोई, व्यंजन अलग, तरह तरह के; यह सब एक ही माता देती है; इस लीये हम एक हैं।

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने हमें एक रहने का आदेश दिया है, क्यूँ की हम एक है ।

कितना अच्छा होता, अगर नेता, मुल्ला, पंडित यह सच बताते, के हम सब एक है ।

चलो गाये, " मज़्हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी है हम, हिन्दोस्ताँ हमारा "।

Armin Dutia Motashaw
49
 
Please log in to view and add comments on poems