Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jan 2020
अमर शहीद

रोज़ जलाते है शहीद के स्वजन, आंसुओ के दीप

आज हम भी उनकी याद में प्रगताए एक श्रद्धा दीप

अमर है वोह हर जवान; हो जाता है जो, वतन के लिए शहीद

उन वीरों को अर्पण कर रही हूं मैं श्रद्धांजलि आज;

और प्यारे बापू को भी, जिन्होंने दिया हमें स्वराज

इस दीपक के साथ,  चलो आज बोए एक दो पेड़;

और आए आगे हर कोई माई का लाल, करे छोटा सा दान;

तब सीक्षा प्राप्त कर सकेंगे शहीदों के बचचे नादान ।

जय जवान
जय किसान
जय जय भारत महान ।

Armin Dutia Motashaw
36
 
Please log in to view and add comments on poems