Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Oct 2019
सुजे ना

सूजे ना शब्द सही, लिखूं मै क्या

सूजे ना सुर कोई, गावू मै क्या ?

पूजा अर्चना के लिए, जागे ना भाव ;

भजन रचु मै कैसे, मांगू तेरा सुझाव।

हे मा शारदा सरस्वती कृप कर मुझपर;

रची जाए न मुझसे, रचना तुझ पर।

ओ मां दे आज कुछ ऐसा वरदान ;

सुर और शब्द बहे ऐसे, मूर्तिमें आ जाए जान ।

आस्था और विश्वास दृढ़ हो जाए ;

कुछ ऐसा हो चमत्कार, कि गंधर्व भी गाए ।

दे दे मुझे मा, आज यह वरदान ;

मेरे श्रृद्धा भरे शब्द करे तेरा अवलोकिक बयान।

Armin Dutia Motashaw
55
 
Please log in to view and add comments on poems