Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Aug 2019
मेरी दोस्त एक गुलाब के फूल की जैसी है
और हमारी दोस्ती गुलाब के पौधे के जैसी है
गुलाब को हम तोड़ भी नही सकते,
गुलाब के पौधे को लगाकर अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर गुलाब के फूल तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और गुलाब के पौधे छोड़ दिया तो कोई ओर ले जायेगा
या फिर फिर सूख जाएगा….
दोस्त की खूबसूरती और दोस्ती की खुशबू मुझे बहुत आकर्षित करती हैं, पर मेरी दोस्त दुनिया का सबसे सुंदर फूल है,
ये हमारी दोस्ती का फूल हमेशा मेरे दिल के बगीचे खिलता
रहेगा |
I love my cute friends……
दोस्ती का मतलब (Meaning of Friendship) शायद ही कोई ऐसा बदनसीब होगा जिसको दोस्ती का मतलब नहीं मालूम होगा, इस दुनिया में 100 में से 98 % लोग होंगे,
जिसके friends न हों। कभी आपने सोचा है कि अगर ये friends ना होते तो ये ज़िन्दगी boring type की होती......
मेरे पास कम दोस्त है पर बहुत खास है
https://anumehtablog.wordpress.com
Anu Mehta
Written by
Anu Mehta  29/F/Himachal Pradesh
(29/F/Himachal Pradesh)   
301
 
Please log in to view and add comments on poems