Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jul 2019
चलो इस बार हम कुछ अनोखा कर के दिखाए

चॉकलेट, बिस्कुट, केक, वी, के गणेशजी बनाए ।

धरती अपनी, नदी, झील, सागर अपने; फिर उन्हें क्यों करे मलिन;

भक्ति के साथ तो जुड़ी है भलाई; तो हम मीन को क्यू मारे उस दिन ?

छोटासा प्यारासा चॉकलेट का गनू महराज बनाके, उन्हें करे विसर्जित दूध में

आशीर्वाद प्रभु का पाए, मिल्क शेक की प्रसादी शुद्ध में ।

मिट्टी के गनु महराज, पानी से भिगोकर, लगाएं एक पौधा

तो अपने आप ही भगवान बढ़ा देंगे आप सब का औद्धा ।

शुभ  गणेश चतुर्थी

Armin Dutia Motashaw
  147
 
Please log in to view and add comments on poems