Hello* Poetry
Classics
Words
Blog
F.A.Q.
About
Contact
Guidelines
© 2024 HePo
by
Eliot
Submit your work, meet writers and drop the ads.
Become a member
Ankit Dubey
Poems
May 2019
मेरे होंठों पे एक निशानी दे दो
ये दौलत-ओ-शोहरत भला किस काम की मेरे,
कुछ देना ही है तो
अपने सुर्ख़ लबों की मेरे होंठो पे एक निशानी दे दो..
ये ताज-ओ-हरम की भला क्या मुझको जरूरत,
कुछ देना ही है तो
बिखरी ज़ुल्फ़ों के साये में लिपटी एक शाम दे दो..
ये दीन-ओ-ईमान की अहमियत भला मैं क्या जानूँ,
कुछ देना ही है तो
उनके गोरे हाँथो पे रची मेहँदी में मेरा नाम दे दो...
ये इत्र-ओ-शबाब का हुनर भला मैं क्या जानूँ,
कुछ देना ही है तो
उनके मखमली ज़िस्म की खुशबू में तर हमाम दे दो..
ये आराइश-ओ-रानाइयों का भला मैं लिहाज़ क्यों करूँ,
कुछ देना ही है तो
उनके बाहोँ की नक्काशी में मुझे आराम दे दो...
ये रौब-ओ-रुआब की क़ीमत भला मैं क्या जानूँ,
कुछ देना ही है तो
हर रोज उनसे मुलाकात का मुझको एहतराम दे दो.
ये शोख़ी-ओ-शबनम से भला क्या वास्ता मेरा,
कुछ देना ही है तो
उनकी हसरत में मेरी चाहत का एक अरमान दे दो..
ये इल्म-ओ-हुनर से भला क्या इत्तिफ़ाक मेरा,
कुछ देना ही है तो
उनकी चेहरे पे मुझे सोचकर एक इब्तिसाम दे दो...
ये गुल-ओ-बहार की भला क्या आरजू मुझको,
कुछ देना ही है तो
उनकी साँसों में मेरी साँसों को एक नया आयाम दे दो...
Written by
Ankit Dubey
20/M/New Delhi
(20/M/New Delhi)
Follow
😀
😂
😍
😊
😌
🤯
🤓
💪
🤔
😕
😨
🤤
🙁
😢
😭
🤬
0
183
Please
log in
to view and add comments on poems