HePo
Classics
Words
Blog
F.A.Q.
About
Contact
Guidelines
© 2025 HePo
by
Eliot
Submit your work, meet writers and drop the ads.
Become a member
Armin Dutia Motashaw
Poems
Jan 2019
छोटा सा मेरा घर
छोटा सा मेरा घर
हो एक छोटा सा; पर मेरा अपना घर;
हो वह, बेहती नदी के किनारे पर ।
पेड़ पौधों के बिचमे, फूलों से महकता हो मेरा आंगन;
रंग बे रंगी फूलों से भरा हो मेरा सुहाना प्रांगण ।
पूर्णिमा का चांद खिला हो, तारों की हो बरात;
प्रीतम का हो साथ, तो और भी हसीन हो जाए रात ।
शांति हो, सुकून हो, हो दुनिया का सारा सुख;
सूर्य की कोमल रोशनी से दूर हो जाए, हर दुख ।
सादा खिलता रहे, मेरा यह, प्यार भरा चमन ।
जीवन में हमारे, सदा हो अमन ही अमन ।
कुके मेरे आंगन में कोयल, और सुरीला गीत गाए बुलबुल ।
मांगू विधातासे आज; कर लीजिए यह मेरी सारी दुआए कबूल ।
Armin Dutia Motashaw
Written by
Armin Dutia Motashaw
Follow
😀
😂
😍
😊
😌
🤯
🤓
💪
🤔
😕
😨
🤤
🙁
😢
😭
🤬
0
173
Please
log in
to view and add comments on poems